Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. CBSE Compartment Exam: सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, 15 जुलाई से है परीक्षा

CBSE Compartment Exam: सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, 15 जुलाई से है परीक्षा

जो उम्मीदवार सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी इधर ध्यान दें। सीबीएसई की तरफ से कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jul 06, 2024 11:05 IST, Updated : Jul 06, 2024 11:05 IST
सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी- India TV Hindi
Image Source : FILE सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

CBSE Compartment Exam: जो स्टूडेंट्स  सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।  जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे सभी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई कक्षा 10, 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई 2024 में आयोजित की जाएगी। कक्षा 10वीं और 12वीं, दोनों की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई 2024 से आयोजित की जाएगी। कक्षा 10, 12 दोनों परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

CBSE Compartment Exam Admit card: कैसे करें डाउनलोड 

उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध परीक्षा संगम लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को Continue लिंक मिलेगा।
  • इसके बाद उस पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।
  • अब स्कूल और फिर परीक्षा गतिविधियों पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सीबीएसई कम्पार्टमेंट एडमिट कार्ड 2024 लिंक उपलब्ध होगा।
  • अब लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Direct link- https://cbseit.in/cbse/web/comptt/schlogin.aspx

परीक्षा में सीबीएसई छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय देगा। बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 13 मई 2024 को घोषित किए गए थे जिसमें, कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.06% और कक्षा 12 का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98% रहा।

 

ये भी पढ़ें- NEET PG 2024 एग्जाम की नई तारीख हुई जारी, इस दिन दो पालियों में होगी परीक्षा

भारतीय छात्रों के लिए खुशखबरी, अब US में कर सकेंगे इंटर्नशिप, नया पोर्टल लॉन्च; जानें कैसे करें अप्लाई
 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement