अगर आपने भी एसएससी सीजीएल 2025 के लिए आवेदन किया है और उसमें बदलाव या सुधार करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज यानी 9 जुलाई को SSC CGL 2025 के आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो को ओपन किया है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों को अपने फॉर्म में करेक्शन करना है वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपादन कर लें।
क्या है लास्ट डेट?
जानकारी दे दें कि एसएससी सीजीए 2025 के आवेदन में संपादन करने की आखिरी तारीख 11 जुलाई है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही एडिट कर दें। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, उम्मीदवार को "आवेदन पत्र सुधार विंडो" के दौरान अपने संशोधित/सुधारित आवेदन को दो बार सुधारने और पुनः जमा करने की अनुमति होगी। अर्थात, यदि उसने अपने अद्यतन आवेदन में भी कोई गलती की है, तो उसे आवश्यक सुधार/संशोधन करने के बाद एक और संशोधित/सुधारित आवेदन पुनः जमा करने की अनुमति होगी। किसी भी परिस्थिति में आवेदन पत्र में और सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कैसे करें करेंक्शन
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- ऐसा करने के बाद, आपका आवेदन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- आवेदन पत्र की जांच करें और आवश्यकतानुसार सुधार करें।
- ऐसा करने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें।
- पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
शुल्क
अपने फॉर्म में करेक्शन करने हेतु उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। पहली बार आवेदन में सुधार करने और संशोधित/संशोधित आवेदन को पुनः जमा करने के लिए, उम्मीदवारों को सुधार शुल्क के रूप में ₹200/- का भुगतान करना होगा। दूसरी बार आवेदन में सुधार करने और संशोधित/संशोधित आवेदन को पुनः जमा करने के लिए, उम्मीदवारों को ₹500/- का भुगतान करना होगा। सुधार शुल्क सभी उम्मीदवारों पर लागू होगा, चाहे उनका लिंग/श्रेणी कुछ भी हो।