Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Delhi School Admissions 2025: EWS और डीजी कैटेगरी के तहत दाखिले के लिए पहला ड्रॉ आज, जानें टाइम और जरूरी डिटेल

Delhi School Admissions 2025: EWS और डीजी कैटेगरी के तहत दाखिले के लिए पहला ड्रॉ आज, जानें टाइम और जरूरी डिटेल

Delhi School Admissions 2025: शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए EWS श्रेणी के तहत प्रवेश के लिए पहला ड्रा आज यानी 5 मार्च को जारी किया जाएगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Mar 05, 2025 12:22 pm IST, Updated : Mar 05, 2025 12:24 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

Delhi School Admissions 2025: दिल्ली शिक्षा निदेशालय (डीओई) आज यानी 5 मार्च 2025 को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS)  और वंचित समूह (DG) श्रेणी के लिए पहला ड्रॉ आयोजित करेगा। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने  बीते मंगलवार को बताया था इस नवीनतम अपडेट की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया था कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और अभिभावकों और मीडिया प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित की जाएगी।

एक बार जारी होने के बाद, माता-पिता और अभिभावक शिक्षा निदेशालय दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। 

जगह और समय 

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, कम्प्यूटरीकृत ड्रा आज दोपहर 2:30 बजे शिक्षा निदेशालय, पुराना सचिवालय, दिल्ली - 110054 के सम्मेलन हॉल में आयोजित किया जाएगा।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कुल एडमिशन के लिए 2.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं और 38,000 छात्रों के प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। दिल्ली के एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा, "ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत प्रवेश के लिए आय पात्रता सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।"

ड्रॉ का प्रसारण टेलीविजन पर किया जाएगा

दिल्ली ईडब्ल्यूएस एडमिशन 2025 में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रक्रिया के लिए तैयार किए गए मानक एसओपी का पालन करते हुए, कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ का प्रसारण टेलीविजन पर किया जाएगा।

इससे पहले, ईडब्ल्यूएस छात्रों को प्रवेश पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था और इस मुद्दे को हल करने के लिए, चयनित छात्रों को अब दस्तावेज़ सत्यापन के बाद एक पर्ची मिलेगी, जिसे किसी भी स्कूल को अस्वीकार करने की अनुमति नहीं होगी, उन्होंने पीटीआई को बताया। सूद ने दोहराया कि दिल्ली सरकार सभी क्षेत्रों में पारदर्शिता और दक्षता के लिए प्रतिबद्ध है, और इन प्रयासों के परिणाम जल्द ही स्पष्ट होंगे।

ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे बड़ा दरवाजा कौन सा है?

CISF कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिकतम किस आयु तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं? जानें

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement