Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. ममता बनर्जी ने NEET-JEE परीक्षा रद्द करने की मांग की, कहा-'खतरे में पड़ सकती है छात्रों की जिंदगी'

ममता बनर्जी ने NEET-JEE परीक्षा रद्द करने की मांग की, कहा-'खतरे में पड़ सकती है छात्रों की जिंदगी'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने NEET और JEE परीक्षा आयोजित कराए जाने का विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट करके केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2020 और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य 2020 स्थगित करें

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 24, 2020 03:17 pm IST, Updated : Aug 24, 2020 03:17 pm IST
mamta banerjee demanded cancellation of neet jee exam, said...- India TV Hindi
Image Source : PTI mamta banerjee demanded cancellation of neet jee exam, said students lives may be in danger।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने NEET और JEE परीक्षा आयोजित कराए जाने का विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट करके केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2020 और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य 2020 स्थगित करें। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, यदि परीक्षाएं सितंबर के निर्धारित शेड्यूल में हुईं तो इससे छात्रों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है।

कोरोना वायरस के बीच परीक्षा आयोजन पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा- ‘यह हमारा कर्तव्य है कि बच्चों को परीक्षा के लिए सुरक्षित माहौल दिया जाए। पीएम मोदी के साथ आखिरी वीडियो कॉन्फ्रेंस में मैंने सितंबर 2020 के अंत में यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में होने वाले टर्मिनल एग्जाम को पूरा करने के लिए UGC की गाइडलाइन के खिलाफ आवाज उठाई थी.’

उन्होंने आगे ट्वीट किया कि शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों पर नीट 2020 और जेईई 2020 आयोजन होना है। मैं केंद्र सरकार से एक बार फिर गुजारिश करूंगी कि वे हालात को समझे और जब तक स्थिति सामान्य न हो तब तक के लिए परीक्षाएं स्थगित कर दें।

 इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल और आम आदमी पार्टी भी इन परीक्षाओं का पुरजोर विरोध कर चुकी हैं. राहुल गांधी ने कहा, "आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं. NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए."

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा,जेईई और नीट की परीक्षा के नाम पर केंद्र सरकार लाखों छात्रों की जिंदगी से खेल रही है. मेरी केंद्र से विनती है कि पूरे देश में ये दोनों परीक्षाएं तुरंत रद्द करें और इस साल एडमिशन की वैकल्पिक व्यवस्था करे.

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Exams से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement