Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. कब से शुरू होंगे NEET UG 2025 के लिए करेक्शन डेट, जानें किस-किस ऑप्शन में कर सकते हैं बदलाव

कब से शुरू होंगे NEET UG 2025 के लिए करेक्शन डेट, जानें किस-किस ऑप्शन में कर सकते हैं बदलाव

NEET UG के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने वाली है। इसके बाद एजेंसी एप्लीकेशन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोलेगी, जिससे उम्मीदवार अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 06, 2025 04:23 pm IST, Updated : Mar 06, 2025 04:23 pm IST
NEET UG 2025- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO NEET UG 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 7 मार्च को बंद करने जा रहा है। अब एनटीए उम्मीदवारों को उनके फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोलेगा, जिसके लिए एजेंसी ने तारीख पहले ही तय कर दी थी। नीट यूजी एप्लीकेशन के लिए करेक्शन विंडो 9 मार्च को खुलेगा, जो 2 दिनों तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। रजिस्टर्ड उम्मीदवार जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त शुल्क देकर NEET UG आवेदन पत्र 2025 में अपने डिटेल या किसी भी गलती को एडिट कर सकेंगे।

नोटिस में क्या कहा गया?

एनटीए ने नोटिस में कहा, "पहले जारी सूचना बुलेटिन और सार्वजनिक सूचना के अनुसार, यह जिक्र किया गया था कि NEET UG- 2025 के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिए एक करेक्शन ऑप्शन दिया जाएगा। हम सभी रजिस्ट्रर्ड उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट पर जाने और अपने डिटेल को वेरिफाई करने का आग्रह करते हैं। यदि आवश्यक हो, तो आपको तय अवधि के दौरान अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन या बदलाव करने की सलाह दी जाती है।"

कब तक खुली रहेगी विंडो?

एजेंसी ने साफ किया कि NEET UG के एप्लीकेशन एडिट सुविधा 11 मार्च को रात 11:50 बजे तक उपलब्ध रहेगी और किसी भी परिस्थिति में इस समय सीमा के बाद कोई सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एनटीए ने आवेदकों से नीट फॉर्म में बदलाव करते समय सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा, “चूंकि यह उम्मीदवारों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए एक बार की सुविधा है, इसलिए उम्मीदवारों को बहुत सावधानी से सुधार करने के लिए सूचित किया जाता है, क्योंकि उम्मीदवारों को सुधार का कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा।” एनटीए ने यह भी बताया कि नीट एप्लीकेशन फॉर्म में अंतिम सुधार केवल तभी लागू होंगे जब किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान हो जाएगा।

किस-किस ऑप्शन में कर सकते हैं बदलाव?

  • उम्मीदवार माता, पिता के नाम और क्वालिफिकेशन या व्यवसाय में से किसी एक या दो में बदलाव कर सकेंगे।
  • उम्मीदवार अपने एजुकेशन क्वालिफिकेशन डिटेल (कक्षा 10,12), स्टेट ऑफ एलिजिबलिटी, कैटेगरी, सब कैटेगरी या PwD, सिग्नेचर, नीट यूजी में नंबर ऑफ अटेम्पट में बदलाव कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार एग्जाम सिटी सेलेक्शन और मीडियम ऑफ एग्जाम में भी बदलाव कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: 

शुरू होने वाले हैं केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 1 के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

UPSC CAPF असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement