Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. पंजाब कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

पंजाब कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है। नीचे खबर में उम्मीदवार संबंधित विवरण को पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jul 19, 2025 05:15 pm IST, Updated : Jul 19, 2025 05:15 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

पंजाब कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 की डेटशीट को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की तरफ से जारी कर दी गई है। कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर 10वीं और 12वीं  की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।  

आधिकारिक सूचना के अनुसार, PSEB कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 8 अगस्त से 9 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में दोनों कक्षाओं का पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं। दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2.15 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।

कक्षा 10 वीं की डेटशीट

विषय तारीख
गृह विज्ञान 8 अगस्त
हिंदी/उर्दू (वैकल्पिक भाषा) 11 अगस्त
कंप्यूटर विज्ञान 12 अगस्त
विज्ञान 13 अगस्त
पंजाब-ए, पंजाब इतिहास एवं संस्कृति-ए 14 अगस्त
संगीत तबला 18 अगस्त
गणित 19 अगस्त
अंग्रेजी 20 अगस्त
सामाजिक विज्ञान 21 अगस्त
स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा 22 अगस्त
संगीत वादन 25 अगस्त
पंजाब-बी, पंजाब का इतिहास एवं सभ्यता 26 अगस्त
भाषाएं: संस्कृत/उर्दू/फ्रेंच/जर्मन एनएसक्यूएफ विषय - किराना/ऑटोमोटिव/स्वास्थ्य सेवा/सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएँ/व्यक्तिगत सुरक्षा/सौंदर्य एवं कल्याण/यात्रा, पर्यटन एवं आतिथ्य/कृषि/परिधान मेड-अप एवं गृह/निर्माण/प्लम्बिंग/विद्युत/इलेक्ट्रॉनिक्स/बीएसएफआई/खाद्य प्रसंस्करण/दूरसंचार 28 अगस्त
संगीत (गायन) 29 अगस्त

कक्षा 12वीं की डेटशीट

विषय  तारीख
सामान्य पंजाबी और पंजाब इतिहास एवं संस्कृति 8 अगस्त
राजनीति विज्ञान, लेखाशास्त्र 11 अगस्त
इतिहास 12 अगस्त
कंप्यूटर अनुप्रयोग 13 अगस्त
दर्शनशास्त्र, रसायन विज्ञान, कृषि 14 अगस्त
सामान्य अंग्रेजी 18 अगस्त
शारीरिक शिक्षा एवं खेल तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर 19 अगस्त
गणित 20 अगस्त
अर्थशास्त्र 21 अगस्त
समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, व्यवसाय अध्ययन  22 अगस्त
मनोविज्ञान, जीव विज्ञान, ई-व्यवसाय के मूल सिद्धांत, रक्षा अध्ययन, एनएसक्यूएफ विषय - किराना/ऑटोमोटिव/स्वास्थ्य सेवा/सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएँ/व्यक्तिगत सुरक्षा/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/यात्रा, पर्यटन एवं आतिथ्य/कृषि/परिधान मेड-अप्स एवं गृह/निर्माण/प्लम्बिंग/विद्युत/इलेक्ट्रॉनिक्स/बीएसएफआई/खाद्य प्रसंस्करण/दूरसंचार 25 अगस्त
कंप्यूटर विज्ञान 26 अगस्त
भूगोल 27 अगस्त
गृह विज्ञान 28 अगस्त
संगीत (तबला), संगीत (गायन), संगीत वाद्य संगीत, पंजाबी ऐच्छिक, हिंदी ऐच्छिक, अंग्रेजी ऐच्छिक, उर्दू, मीडिया अध्ययन, संस्कृत, फ्रेंच, जर्मन, नृत्य 29 अगस्त

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement