अगर आप भी इंडियन आर्मी में अग्निवीर बनने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होगी। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। अब सवाल आता है कि भारतीय सेना में अग्निवीर की सैलरी कितनी होती है? इसके लिए एज लिमिट क्या है? तो आइए इस खबर के जरिए इन प्रश्नों के उत्तर से अवगत होते हैं।
आयु सीमा?
इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की मिनिम आयु 17.5 साल होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
चार वर्षों का सैलरी स्ट्रक्चर?
कैंडिडेट्स नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से चार वर्षों के सैलरी स्ट्रक्चर को समझ सकते हैं।
- पहले साल में उम्मीदवारों का 30000 रुपये प्रतिमाह का पैकेज होगा। इसमें कैंडिडेट्स को 21000 रुपये इनहैंड सैलरी मिलेगी।
- दूसरे साल में उम्मीदवारों का 33000 रुपये प्रतिमाह का पैकेज होगा। इसमें कैंडिडेट्स को 23100 रुपये इनहैंड सैलरी मिलेगी।
- तीसरे साल में उम्मीदवारों का 36500 रुपये प्रतिमाह का पैकेज होगा। इसमें कैंडिडेट्स को 25550 रुपये इनहैंड सैलरी मिलेगी।
- चौथे साल में उम्मीदवारों का 40000 रुपये प्रतिमाह का पैकेज होगा। इसमें कैंडिडेट्स को 28000 रुपये इनहैंड सैलरी मिलेगी।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद कैंडिडेट्स को होमपेज पर संबंधित लिंक पर जाना होगा।
अब कैंडिडेट्स को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें।
फॉर्म सबमिशन के बाद कैंडिडेट्स पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड कर लें।
आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें- कितनी बार दे सकते हैं NEET UG की परीक्षा?