Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. IBPS Clerk 2024: प्री एग्जाम ट्रेनिंग लिंक एक्टिव, जानें क्या है लास्ट डेट

IBPS Clerk 2024: प्री एग्जाम ट्रेनिंग लिंक एक्टिव, जानें क्या है लास्ट डेट

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने आज IBPS क्लर्क 2024 प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग लिंक को एक्टिव कर दिया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 12, 2024 20:56 IST, Updated : Aug 12, 2024 20:56 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

IBPS Clerk भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आज यानी 12 अगस्त को IBPS क्लर्क 2024 प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग लिंक को एक्टिव कर दिया है। IBPS ने आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर IBPS क्लर्क 2024 प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग लिंक एक्टिव किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए लास्ट डेट 17 अगस्त 2024 है। 

उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क 2024 प्री-एग्जाम ट्रेनिंग लिंक तक पहुंचने के लिए अपना लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। बता दें कि आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा अगस्त के महीने में आयोजित होने वाली है। 

कैसे करें चेक और डाउनलोड 

  • सबसे पहले उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं। 
  • इसके बाद 'IBPS क्लर्क PET 2024 एडमिट कार्ड' वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें
  • यह आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा, जहां आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने होंगे
  • फिर IBPS क्लर्क PET 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • भविष्य के संदर्भ के लिए IBPS क्लर्क PET 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और सेव करें। 

ये रहा डायरेक्ट लिंक- https://ibpsonline.ibps.in/crpcl14pet/login.php?appid=60e991978002e1c69340e4735a3b1f3a

अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अल्पसंख्यक समुदाय, भूतपूर्व सैनिक और बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) से संबंधित सीमित संख्या में उम्मीदवारों को चुनिंदा केंद्रों पर परीक्षा-पूर्व प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। क्लर्क भर्ती के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2024 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसका मतलब है कि उनका जन्म 2 जुलाई, 1996 को या उसके बाद और 1 जुलाई, 2004 को या उससे पहले हुआ होना चाहिए।

एग्जाम पैटर्न

IBPS क्लर्क CRP XIV की भर्ती प्रक्रिया में दो चरण होते हैं: प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। लिपिक संवर्ग पद के लिए चुने जाने के लिए, उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना चाहिए। 

IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक एक अंक का होगा। उम्मीदवारों को प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल अंकों का एक-चौथाई का दंड भुगतना होगा। मुख्य परीक्षा परिणाम अंतिम चयन में 100 प्रतिशत वेटेज रखता है।

कितने पदों पर होगी भर्ती 

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य इस परीक्षा के माध्यम से कुल 6,128 पदों को भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें- कौन सी है भारत की टॉप यूनिवर्सिटी?

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement