Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. JEE Mains के आंसर-की में त्रुटिपूर्ण सवालों में हो रहा विवाद, अब एनटीए ने दिया ये जवाब

JEE Mains के आंसर-की में त्रुटिपूर्ण सवालों में हो रहा विवाद, अब एनटीए ने दिया ये जवाब

JEE Mains के आंसर-की को लेकर एनटीए ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह आंसर-की प्रोविजनल हैं, इस पर अपनी राय न बनाएं। स्कोर फाइनल आंसर-की के आधार पर तय होंगे।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Apr 16, 2025 02:30 pm IST, Updated : Apr 16, 2025 02:30 pm IST
JEE Main 2025- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Mains) परीक्षा के दूसरे सेशन की प्रोविजनल आंसर-की में कथित त्रुटियों को लेकर उठे विवाद पर जवाब दिया है। बीते दिनों कई छात्र और कोचिंग एक्सपर्ट ने जेईई मेन के आंसर-की में त्रुटियों को लेकर बात की थी। वहीं, कुछ ने अपने रिकॉर्ड किए गए उत्तरों में खाली जगह और गलत तरीके से चिन्हित उत्तरों की भी सूचना दी है।

एनटीए ने क्या कहा?

अब इस चल रहे विवाद को लेकर एनटीए ने कहा कि वह पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया को अपनाता है, और प्रोविजनल आंसर-की जारी होते ही उम्मीदवारों को उनके रिकॉर्ड किए गए उत्तरों को देखने की परमिशन देता है। एनटीए प्रोविजनल आंसर-की के लिए हर चुनौती पर गंभीरता से विचार करता है। आगे एनटीए ने कहा कि आंसर-की चुनौती प्रक्रिया सभी उम्मीदवारों के लिए निष्पक्ष और विश्वसनीय प्रणाली तय करने का एक हिस्सा है।

फाइनल आंसर-की का करें इंतजार

एनटीए ने अपने एक पोस्ट में कहा,"आंसर-की चुनौती प्रक्रिया का उद्देश्य किसी भी गलती को दूर करना और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है।" जेईई मेन के दूसरे सेशन के संबंध में अपलोड की गई आंसर-की महज प्रोविजनल है। अभी जेईई मेन के दूसरे सेशन के लिए अभी फाइनल आंसर-की जारी नहीं की गई है। स्कोर सिर्फ फाइनल आंसर-की द्वारा ही निर्धारित किए जाते हैं। ऐसे में प्रोविजनल आंसर-की के आधार पर कोई निष्कर्ष निकालना सही नहीं है।

आगे एनटीए ने सलाह देते हुए कहा कि छात्रों को अनावश्यक संदेह और चिंता करने वाले रिपोर्ट्स से गुमराह नहीं होना चाहिए।

कब जारी की गई थी आंसर-की

जानकारी दे दें कि 12 अप्रैल को एनटीए ने पेपर 1 के लिए जेईई मेन के दूसरे सेशन की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। इसी को लेकर कई कोचिंग संस्थान और छात्रों कम से कम 9 सवाल को लेकर प्रश्न उठाया था।

ये भी पढ़ें:

​पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में निकली 800 से अधिक पदों पर भर्ती, ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

इस राज्य में स्कूल और कॉलेज अब बच्चों को नहीं करा सकेंगे पिकनिक, सरकार ने लगा दिया बैन

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement