Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

राजस्थान में निकली 90 हजार से ज्यादा टीचरों के लिए भर्ती, जानें आवेदन से लेकर चयन तक के डिटेल्स

गहलोत सरकार ने बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती से विभिन्न जिलों में टीचरों की भर्ती की जानी है। इस भर्ती की लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से कुल 93,000 गेस्ट फैकल्टी की भर्ती होनी है। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: November 02, 2022 14:57 IST
राजस्थान में निकली टीचरोें के लिए भर्ती- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTOS (PTI) राजस्थान में निकली टीचरोें के लिए भर्ती

राजस्थान सरकार ने बंपर भर्ती निकाली है। राजस्थान सरकार प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग अंतर्गत विद्यालयों में शिक्षक के खाली पदों के लिए आज से आवेदन कर सकते हैं। विद्या सम्बल योजना के तहत ये वैकेंसी निकाली गई है। इस गेस्ट फैकल्टी भर्ती के लिए 4 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों के विद्यालयों में कुल 93,000 गेस्ट फैकल्टी की भर्ती की जानी है। विभिन्न विषयों के लिए लेक्चरर, सीनियर टीचर, टीचर लेवल-2, टीचर लेवल-1, लैब असिस्टेंट और शारीरिक शिक्षा शिक्षक (पीटीआई) की भर्ती है।

सैलरी

विद्या सम्बल योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी को प्रति घंटे के मुताबिक सैलेरी दी जाएगी।

 

1- टीचर लेवल 1, लेवल 2, लैब असिस्टेंट एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षक को हर महीने 300 रुपए प्रति घंटे और 21 हजार रुपये अधिकतम सैलेरी दी जाएगी। 
2- सीनियर टीचर को हर महीने क्लास 9 से 10 के लिए 350 रुपये प्रति घंटा और 25 हजार रुपये अधिकतम सैलेरी मिलेगी।
3- लेक्चरर को हर महीने क्लास 11 से 12 के लिए 400 रुपये प्रति घंटे और 30 हजार रुपये अधिकतम सैलेरी दी जाएगी।

सेलेक्शन

1- इन पदों पर आए आवेदनों की लिस्ट विद्यालयों द्वारा 5 नवंबर को जारी की जाएगी। 
2 - मेरिट लिस्ट 7 नंवबर तक जारी होगी और इस पर 9 नवंबर को आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। 
3 - आवेदनों और डाक्यूमेंट की विद्यालय द्वारा जांच होगी, इसके बाद अस्थाई वरीयता सूची जारी होगी। 
4 - 9 नवंबर तक अस्थाई वरीयता सूची पर आपत्ति मांगने के बाद 10 नवम्बर को फाइनल लिस्ट जारी होगी। 
5 - 11 नवम्बर को डॉक्यूमेंट्स की जांच के बाद 12 नवंबर को चयनित शिक्षकों के अपॉयमेंट आदेश जारी होंगे और 19 नवंबर तक उन्हें पदभर ग्रहण करना होगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement