राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने राजस्थान LDC भर्ती 2026 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से राज्य सरकार के विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क, क्लर्क ग्रेड-II और जूनियर असिस्टेंट के 10000 से अधिक पदों को भर जाएगा। हालांकि, इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुआ है। एक बार शुरू होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकेंगे। आवेदन शुरू होने पर उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी अप्लाई कर सकते हैं।
कब से शुरू होंगे आवेदन और क्या है लास्ट डेट
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी। वहीं, इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 13 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे जो कि लास्ट डेट है।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद खुद को पहले रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को भरना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को उसे सबमिट करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करना होगा।
- आखिरी में उम्मीदवारों को एक प्रिंटआउट लेना होगा।
यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने सीनियर सेकेंडरी पास किया है और CET सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा पास की है।
एलिजिबिलिटी क्या है?
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास होना चाहिए।
- इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए CET सीनियर सेकेंडरी लेवल में क्वालिफिकेशन जरूरी है।
- आवेदकों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए।
- कंप्यूटर क्वालिफिकेशन में RS-CIT, DOEACC या NIELIT सर्टिफिकेट, COPA, या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष क्वालिफिकेशन शामिल है।
- नोटिफिकेशन में बताई गई कट-ऑफ तारीख के अनुसार उम्र की सीमा 18 से 40 साल है। राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के लिए उम्र में छूट लागू होगी।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें-
UGC NET 2025 आंसर-की इस तारीख तक हो सकती है घोषित, जानें कैसे और कहां कर सकेंगे चेक