Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. अब बच्चों की खेल-खेल में होगी पढ़ाई, NCERT ने निकाली नई तरकीब, लांच किया 'ई-जादुई पिटारा'

अब बच्चों की खेल-खेल में होगी पढ़ाई, NCERT ने निकाली नई तरकीब, लांच किया 'ई-जादुई पिटारा'

बच्चों व उनके पैरेट्स के लिए खुशखबरी है, अब बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्हें किताबों के सहारे की जरूरत कम पड़ने वाली है। NCERT ने उनके लिए एक खास तरकीब निकाली है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Aug 16, 2024 15:48 IST, Updated : Aug 16, 2024 15:48 IST
NCERT- India TV Hindi
Image Source : E JAADUI PITARA NCERT ने लांच किया 'ई-जादुई पिटारा'

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने बच्चों की पढ़ाई को लेकर एक नई तरकीब निकाली है। इस तरकीब से बच्चे बोर भी नहीं होंगे और खेल-खेल में उनकी पढ़ाई भी कंपलीट हो जाएगी। NCERT ने 3 से 8 साल के बच्चों, उनके टीचरों और पैरेट्स के लिए एक ऐप लांच किया है, जिसका नाम 'ई-जादुई पिटारा' है। इस ऐप के जरिए बच्चे खेल-खेल में अपनी पढ़ाई भी पूरी कर लेंगे और किताब की जरूरत भी कम पढ़ेगी।

3 AI करते हैं काम

इस ऐप में तीन AI Bot हैं - जिनके नाम कथा सखी, गार्जियन तारा और टीचर तारा। टीचर, गार्जियन और छात्र इन चैटबॉट से सवाल पूछ सकते हैं और अपनी पसंद के जवाब तुरंत पा सकते हैं। इसके अलावा, काउंसिल'प्रॉम्प्ट ऑफ द डे' नामक एक अभियान भी चला रही है।

इस ऐप में खिलौने, खेल, पहेलियाँ, कठपुतलियाँ, पोस्टर, फ्लैशकार्ड, कहानी कार्ड, छात्रों के लिए एक्टिविटी बुक्स और टीचरों के लिए किताबें भी हैं। काउंसिल ने यह ऐप छोटे बच्चों के विकास में माता-पिता और शिक्षकों के लिए बनाया है।

कैसे काम करते हैं ये चैटबॉट?

जिसे भी इसे जानना है उनको पोर्टल पर भाषा चुनना होगा और फिर, उन्हें अपने बच्चे को शामिल करने के लिए तीन AI चैटबॉट में से किसी एक का चुनना होगा। बता दें कि कौन से बॉट से कौन-सी पढ़ाई की जा सकती है, नीचे जान सकते हैं

  • कथा साखी आपकी खुद की कहानी बनाने के लिए है।
  • पैरेंट तारा उन गतिविधियों के सुझाव पाने के लिए है, जिनमें आप अपने बच्चों को घर पर शामिल कर सकते हैं।
  • टीचर तारा उन गतिविधियों के सुझाव पाने के लिए है, जिनमें आप अपने बच्चों को स्कूल में शामिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

UP पुलिस भर्ती बोर्ड ने एग्जाम सिटी स्लिप से पहले जारी किया अहम नोटिस, जान लें काम की है जानकारी

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement