Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सिर्फ CA ही नहीं 12वीं के बाद कॉमर्स के स्टूडेंट चुन सकते हैं ये भी शानदार कोर्सेस, जानें नाम

सिर्फ CA ही नहीं 12वीं के बाद कॉमर्स के स्टूडेंट चुन सकते हैं ये भी शानदार कोर्सेस, जानें नाम

आप अगर अभी 12वीं में पढ़ाई कर रहे हैं और कॉमर्स के छात्र हैं तो फिर यह खबर आपके लिए ही हैं। यह खबर आपको 12वीं के बाद कुछ शानदार कोर्सेस का चयन करने में मदद करेगी।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Oct 23, 2025 05:20 pm IST, Updated : Oct 23, 2025 05:20 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

हर स्टूडेंट जो 12वीं कक्षा में पहुंच जाते हैं, उन्हें बस एक ही चिंता सताती है कि 12वीं के बाद किस चीज में उन्हें डिग्री करनी चाहिए, कौन से कोर्स का चयन करना चाहिए। अब कुछ लोगों को अच्छी गाइडलाइन्स मिल जाती है तो वो सही रास्तों पर चले जाते हैं मगर सभी के साथ ऐसा नहीं हो पाता है। आप अगर कॉमर्स के छात्र हैं और 12वीं कक्षा में है तो फिर यह खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। इस खबर में आपको बताएंगे कि कॉमर्स से 12वीं करने के बाद सिर्फ CA का ही विकल्प नहीं होता है। आप कुछ दूसरे शानदार कोर्सेस भी कर सकते हैं।

12वीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्सेस

Bachelor of Hotel Management- जिन लोगों को हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन और कस्टमर सर्विस में रुचि है वो लोग होटल मैनेजमेंट का कोर्स एक करियर के तौर पर चुन लकते हैं। भारत में हॉस्पिटैलिटी फील्ड का विस्तार हो रहा है और होटलों, रिसॉर्ट्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में स्किल्ड प्रोफेशनल्स की मांग रहती है। 12 वीं में कम से कम 50% नंबर लाने के बाद यह किया जा सकता है।

Bachelor of Economics- इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन की डिग्री इकोनॉमिक्स थ्योरी, पॉलिसी और प्रैक्टिस की व्यापक समझ छात्र को देती है। यह अनुसंधान यानी रिसर्च, नीति निर्माण यानी पॉलिसी मेकिंग और वित्त से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अवसर प्रदान करती है। इसके लिए भी आपका 12वीं में कम से कम 50% नंबर से पास होना जरूरी है।

5-Year Integrated LLB- कानूनी क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए, 5 साल इंटीग्रेटेज LLB प्रोग्राम एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह डिग्री छात्रों को कानून की प्रैक्टिस करने और कॉर्पोरेट कानून, मुकदमेबाजी एवं कानूनी सलाहकार जैसे अलग-अलग कानूनी क्षेत्रों में काम करने के लिए जरूरी ज्ञान देता है। इसके लिए भी आपका 12वीं कम से कम 50% नंबर से पास होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें-

Top Law college: वकील बनने के लिए देश का कौन सा कॉलेज है सबसे बेस्ट? यहां जानें टॉप 10 की लिस्ट

UCO बैंक में निकली इन पदों पर भर्ती, 500 से ज्यादा वैकेंसी; डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement