Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Commerce without Math के छात्र हैं आप? तो 12वीं के बाद इन कोर्सेस में आजमा सकते हैं हाथ

Commerce without Math के छात्र हैं आप? तो 12वीं के बाद इन कोर्सेस में आजमा सकते हैं हाथ

कई सारे स्टूडेंट 10वीं के बाद कॉमर्स तो लेते हैं मगर वो मैथ के डर से उसे छोड़ देते हैं। अगर आपने भी 12वीं कॉमर्स बिना मैथ के की है या फिर कर रहे हैं तो फिर आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्स बताएंगे जो आपको भविष्य बनाने में मदद कर सकते हैं।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Jul 02, 2025 12:53 pm IST, Updated : Jul 02, 2025 12:53 pm IST
career tips, commerce without math, education- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK प्रतीकात्मक फोटो

हर स्टूडेंट पढ़ाई सिर्फ इसलिए करता है ताकि पढ़ाई पूरी होने के बाद उसे अच्छी नौकरी मिल सके और उसका करियर बन जाए। मगर किसी को अच्छी गाइडेंस नहीं मिल पाती तो किसी को अलग-अलग कोर्स के बारे में नहीं पता होता है जो उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि 12वीं करने के बाद वो क्या करें। आप भी अगर उन्हीं छात्रों में से एक हैं और आप भी 12वीं कॉमर्स बिना मैथ के कर रहे हैं तो फिर यह खबर बिल्कुल आपके लिए ही है। यहां हम आपको कुछ ऐसे कोर्सेस के बारे में बताएंगे जो कॉर्मस बिना मैथ वाले छात्र कर सकते हैं और अपने भविष्य को बना सकते हैं। आइए फिर उन कोर्सेस के बारे में जानते हैं।

12वीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्सेस

1. Company Secretary: ICSI या भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जरिए आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास मैथ में बैकग्राउंड के होने की जरूरत नहीं होती है और यह एक बिजनेस प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है। जो भी छात्र CS बनना चाहते हैं वो इस कोर्स को कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह तीन साल का कोर्स होता है।

2. Bachelor of Management Studies: यह एक बैचलर डिग्री है और ये आपको अपने मैनेजमेंट स्किल को अच्छा करने में मदद करता है। BMS ग्रैजुएट को बिजनेस मैनेजमेंट, HR मैनेजमेंट और इकोनॉमिक्स में ट्रेन किया जाता है। जो भी छात्र मैनेमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं वो इस 3 साल के कोर्स को कर सकते हैं।

3. Bachelor of Design: डिजाइन एक तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है जिसमें भविष्य के लिए अच्छी नौकरी की संभावनाएं हैं। BDes आम तौर पर 4 साल का कोर्स होता है। यह एक ऐसा प्रोग्राम है जो आपको फैशन, प्रोडक्ट, टेक्सटाइल, ग्राफिक्स, एनीमेशन, फर्नीचर, फिल्म और वीडियो संचार और प्रकाशन जैसे अलग-अलग आर्ट और डिजाइन के विषयों में ट्रेन करता है। मैथ के बैकग्राउंड के बिना भी इसे किया जा सकता है।

4. BCom LLB or BA LLB: मैथ का बैकग्राउंड न करने वाले छात्र या तो BCom LLB (बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड लेजिस्लेटिव लॉ) या BA LLB (बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड लेजिस्लेटिव लॉ) कर सकते हैं। BCom LLB कॉमर्शियल लॉ के क्षेत्र में नौकरी के अवसर देता है तो वहीं BA LLB ग्रैजुएट छात्र लॉ फर्म में काम कर सकते हैं या अपनी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं। इन दोनों में अच्छा करियर और अच्छी कमाई की संभावनाएं हैं। इसके लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) पास करना होता है।

ये भी पढ़ें-

CUET UG 2025 परीक्षा का कब आएगा रिजल्ट, लाखों कैंडिडेट्स कर रहे इंतजार

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement