हर स्टूडेंट के जीवन में एक ऐसा पड़ाव आता है जब उसे भविष्य और अपने करियर की चिंता सताने लगती है। वो सोचने लगता है कि वो किस कोर्स में दाखिला ले ताकि उसका करियर अच्छा बन सके। आप अगर उन छात्रों में से हैं जो कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं मगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि किस कोर्स को करना आपके लिए बेहतर होगा और मार्केट में किस फील्ड में सबसे ज्यादा डिमांड है तो फिर अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपके लिए कुछ ऐसे कोर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी अभी अच्छी डिमांड हैं और आप उन्हें करके अपना करियर बना सकते हैं।
सबसे ज्यादा मांग वाले कंप्यूटर कोर्स
1. साइबर सिक्योरिटी: आपको बता दें कि मार्केट में साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में काफी मांग का है। साइबर सुरक्षा ऑनलाइन थ्रेट की पहचान करने और कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क, एप्लिकेशन की सुरक्षा करने और इसके साथ साइबर अटैक से डेटा को बचाने के संबंध में है। आप इस कोर्स को करके अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं।
2. डेटा साइंस: यह एक ऐसा कोर्स है जिसकी मार्केट में काफी डिमांड रहती है क्योंकि यह अलग-अलग बिजनेस को डेटा विश्लेषण के जरिए मार्केट में चल रही कम्पटिशन में आगे रहने में मदद मिलती है। इसी कारण से कंपनियां ऐसे लोगों को हायर करती हैं जो डेटा साइंस में माहिर होते हैं।
3. वेब डिजाइनिंग: इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप वेबसाइट, वेब एप्लिकेशन और डिजिटल गेम डिजाइन करने के लिए वेब डिजाइनर के तौर पर काम कर सकते हैं। आज के समय में इस फील्ड में जाकर आप अपने करियर को अच्छा बना सकते हैं।
4. सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग: इसमें अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आप एक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, गेम डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर, एप्लिकेशन एनालिस्ट और डेटा साइंटिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। इसमें कोड लिखने और कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का यूज करना आप सिखते हैं।
आप इन चारों में से कोई भी कंप्यूटर कोर्स करके अपने भविष्य की तरफ एक कदम बढ़ा सकते हैं और पढ़ाई पूरी करने के बाद आप अपना करियर भी बना सकते हैं। आपको बता दें कि यह सभी जानकारी indeed से ली गई है।
ये भी पढ़ें-
3 अगस्त को होगी NEET PG की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, पहले 15 जून को होनी थी




