Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. कंप्यूटर के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं अपना करियर? तो इन कोर्सेस में ले सकते है दाखिला

कंप्यूटर के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं अपना करियर? तो इन कोर्सेस में ले सकते है दाखिला

आज के समय में कई सारे स्टूडेंट ऐसे हैं जिनका कंप्यूटर के प्रति झुकाव होता मगर उन्हें यह नहीं पता होगा कि वो किस कोर्स में आगे बढ़कर अपना करियर बना सकते हैं। ऐसे छात्रों के लिए ही यह खबर है।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Jun 06, 2025 06:24 pm IST, Updated : Jun 06, 2025 06:24 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK प्रतीकात्मक फोटो

हर स्टूडेंट के जीवन में एक ऐसा पड़ाव आता है जब उसे भविष्य और अपने करियर की चिंता सताने लगती है। वो सोचने लगता है कि वो किस कोर्स में दाखिला ले ताकि उसका करियर अच्छा बन सके। आप अगर उन छात्रों में से हैं जो कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं मगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि किस कोर्स को करना आपके लिए बेहतर होगा और मार्केट में किस फील्ड में सबसे ज्यादा डिमांड है तो फिर अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपके लिए कुछ ऐसे कोर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी अभी अच्छी डिमांड हैं और आप उन्हें करके अपना करियर बना सकते हैं।

सबसे ज्यादा मांग वाले कंप्यूटर कोर्स

1. साइबर सिक्योरिटी: आपको बता दें कि मार्केट में साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में काफी मांग का है। साइबर सुरक्षा ऑनलाइन थ्रेट की पहचान करने और कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क, एप्लिकेशन की सुरक्षा करने और इसके साथ साइबर अटैक से डेटा को बचाने के संबंध में है। आप इस कोर्स को करके अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं।

2. डेटा साइंस: यह एक ऐसा कोर्स है जिसकी मार्केट में काफी डिमांड रहती है क्योंकि यह अलग-अलग बिजनेस को डेटा विश्लेषण के जरिए मार्केट में चल रही कम्पटिशन में आगे रहने में मदद मिलती है। इसी कारण से कंपनियां ऐसे लोगों को हायर करती हैं जो डेटा साइंस में माहिर होते हैं।

3. वेब डिजाइनिंग: इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप वेबसाइट, वेब एप्लिकेशन और डिजिटल गेम डिजाइन करने के लिए वेब डिजाइनर के तौर पर काम कर सकते हैं। आज के समय में इस फील्ड में जाकर आप अपने करियर को अच्छा बना सकते हैं।

4. सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग: इसमें अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आप एक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, गेम डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर, एप्लिकेशन एनालिस्ट और डेटा साइंटिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। इसमें कोड लिखने और कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का यूज करना आप सिखते हैं।

आप इन चारों में से कोई भी कंप्यूटर कोर्स करके अपने भविष्य की तरफ एक कदम बढ़ा सकते हैं और पढ़ाई पूरी करने के बाद आप अपना करियर भी बना सकते हैं। आपको बता दें कि यह सभी जानकारी indeed से ली गई है।

ये भी पढ़ें-

3 अगस्त को होगी NEET PG की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, पहले 15 जून को होनी थी

मोदी सरकार के 11 साल में MBBS की सीटें दोगुने से भी ज्यादा, अगले 5 सालों में 75 हजार और बढ़ाने का लक्ष्य

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement