Sunday, April 28, 2024
Advertisement

सीआरपीएफ ने कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए निकाली भर्ती, सिर्फ ये उम्मीदवार ही कर सकते हैं आवेदन

सरकारी नौकरी करने का मन है तो मौका आपके लिए ही है। सीआरपीएफ ने कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 18, 2024 13:38 IST
CRPF Constable GD Recruitment 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE CRPF Constable GD Recruitment 2024

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हाल ही में 169 पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे जान लें कि सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 16 जनवरी से शुरूहै। जो उम्मीदवार स्पोर्ट्स कोटा 2024 के तहत कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.crpf.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी, 2024 तक है।

योग्यता

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष सर्टीफिकेट होना चाहिए। 

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

CRPF Constable GD Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.crpf.gov.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

आवेदन शुल्क

स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- है। महिलाओं और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें:

UGC NET December 2023 के रिजल्ट में हुई देरी, आज हो सकता है जारी
कोचिंग सेंटर्स की अब नहीं चलेगी मनमानी, केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement