Monday, April 29, 2024
Advertisement

SSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल के शुरू हुए एप्लीकेशन प्रोसेस, यहां देखें डिटेल

एसएससी सीजीएल के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गए हैं। ऐसे में वे उम्मीदवार जो इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 03, 2023 23:34 IST
SSC CGL 2023- India TV Hindi
Image Source : SSC.NIC.IN SSC CGL 2023

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा (SSC CGL 2023) के लिए आज 3 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है- ssc.nic.in. बात दें कि एप्लीकेशन सबमिट करने की अंतिम तारीख 3 मई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 7 मई से 8 मई तक सक्रिय रहेगी। वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है।

बता दें कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो स्तरों यानी टियर 1 और टियर 2 में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 का नेगेटिव मार्किंग होगी। सभी पदों के लिए पेपर- I आवश्यक है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (JSO) और भारत के महापंजीयक (गृह मंत्रालय) के कार्यालय में सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड-II के पदों के लिए टियर-I में आवेदन करने वाले और शॉर्टलिस्ट किए गए केवल आवेदक अफेयर्स) पेपर- II के लिए पात्र होंगे।

SSC CGL 2023 registration: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

फिर क्रेडेंशियल दर्ज करके अकाउंट में जाएं और सबमिट पर क्लिक करें।

इसके बाद आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।

फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।

इसके बाद पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इसे भी पढ़ें-

SSC CGL 2023: SSC ने CGL एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, जानें क्या है तारीख

Success Story: न रिवीजन न पढ़ने का मिला ज्यादा समय, सिर्फ 4 महीने में क्रैक की UPSC; पढ़ें IAS सौम्या शर्मा की कहानी

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement