Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

SBI Clerk: SBI क्लर्क मेंस परीक्षा की ऐसे करें तैयारी, हो जाएंगे सफल

SBI Clerk: SBI ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब इस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा देना होगा। मेंस परीक्षा प्रीलिम्स से थोड़ी कठिन मानी जाती है। लेकिन परेशान न हों यहां कुछ आसान से टिप्स बताए जा रहे है, इन्हें अपनाकर आप सफल हो सकते हैं।

Shailendra Tiwari Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: January 03, 2023 12:38 IST
SBI क्लर्क मेंस परीक्षा के लिए टिप्स- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO SBI क्लर्क मेंस परीक्षा के लिए टिप्स

SBI ने प्रीलिम्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2022 के रिजल्ट 2 जनवरी को जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या ibps.in पर देख सकते हैं। SBI ने मुख्य परीक्षा का कॉल लेटर भी जारी कर दिया है। इस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार अगले चरण यानी मेंस परीक्षा में बैठेंगे। बता दें कि मेंस परीक्षा थोड़ी कठिन मानी जाती है। लेकिन परेशान न हों यहां आपको इसकी तैयारी के लिए बेहतर टिप्स बताए जा रहे हैं। 

SBI क्लर्क मेन्स 2022 जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के चयन के लिए जल्द आयोजित होने जा रहा है। इस भर्ती अभियान के जरिए देश भर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में क्लर्क कैडर के पदों पर जूनियर एसोसिएट (Customer Support & Sales) के कुल 5,008 रिक्त पदों को भरेगा। बता दें कि मेंस कुल 200 नंबर का होता है। 

SBI Clerk परीक्षा पैटर्न 2022

इसमें 4 विषय यानी General English, Quantitative Aptitude, Reasoning Ability and Computer Aptitude, General/Financial Awareness होते है। 

बता दें कि SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सभी पूछे गए प्रश्न केवल बहुविकल्पीय आधारित होंगे। गलत उत्तरों के लिए कुल अंकों में से 1/4 की निगेटिव मार्किंग है। यानी 4 गलत जवाब पर 1 नंबर कटेंगे। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती है। ये परीक्षा सही प्लानिंग की मदद से क्रैक करना संभव है। SBI परीक्षा को पास करने के लिए यहां कुछ टिप्स और ट्रिक्स दिए गए हैं।

SBI क्लर्क तैयारी टिप्स

एक्पर्टस द्वारा एसबीआई क्लर्क की तैयारी के टिप्स उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये टिप्स उम्मीदवारों को अपने कदम सही दिशा में रखने में मदद करेंगे। सटीक तैयारी की रणनीति उम्मीदवारों को परीक्षा में अच्छे नंबर लाने में मदद करती है। SBI क्लर्क को क्रैक करने के कुछ टिप्स और ट्रिक्स नीचे दिए गए हैं-

  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रोजाना एक घंटा न्यूज पेपर पढ़ें
  • अपनी शब्दावली और सामान्य ज्ञान को बढ़ाएं
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए शॉर्टकट ट्रिक्स को दोहराएं और प्रैक्टिस करें
  • कॉन्सेप्ट के साथ पूरी तरह से रहें
  • समय-समय पर टेस्ट और क्विज़ की प्रैक्टिस करें
  • अपनी गति और सटीकता पर नज़र रखें
  • जितनी बार हो सके आप मॉक टेस्ट दें
  • उम्मीदवार नियमित रूप से एसबीआई क्लर्क मॉक टेस्ट हल करें।
  • करंट अफेयर्स से नियमित रूप से अपडेट रहें।
  • पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement