Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. पंजाब के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, जानें अब कब खुलेंगे विद्यालय

पंजाब के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, जानें अब कब खुलेंगे विद्यालय

अमृतसर जिले में सभी स्कूल 8 सितंबर को बंद रहेंगे। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि अमृतसर में स्कूल कब से खुलेंगे। डिप्टी कमिश्नर अमृतसर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में पोस्ट कर जानकारी दी है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 07, 2025 05:22 pm IST, Updated : Sep 07, 2025 05:27 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

9 सितंबर से ये स्कूल फिर से खुलेंगे (अजनाला-1, अजनाला-2, चोगावां-1, चोगावां-2 को छोड़कर)। सफाई, सैनिटाइजेशन, सुरक्षा जांच और सुरक्षा प्रमाणपत्र जमा करने के बाद ही स्कूल खोलने की अनुमति होगी। इस बात की जानकारी डिप्टी कमिश्नर अमृतसर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में शेयर की है।

पंजाब के शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा की है राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय कल यानी 8 सितंबर 2025 से खुलेंगे। हालांकि, छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं 9 सितंबर से शुरू होंगी। इस संबंध में राज्य सरकार ने दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। 

शैक्षणिक संस्थानों के खुलने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

पंजाब राज्य में शैक्षणिक संस्थानों के खुलने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना एवं दिशानिर्देश को नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से आप सभी पढ़ सकते हैं। 

  • राज्य के सभी सरकारी, निजी एवं सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय कल से सामान्य रूप से खुलेंगे। यदि कोई स्कूल या कॉलेज बाढ़ से प्रभावित होता है, तो उसे बंद करने का निर्णय संबंधित जिले के उपायुक्त द्वारा लिया जाएगा।
  • निजी स्कूलों के संचालकों के लिए यह सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा कि स्कूल भवन और कक्षाएं पूरी तरह सुरक्षित हों ताकि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
  • राज्य के सभी सरकारी स्कूल 8 सितंबर को छात्रों के लिए बंद रहेंगे। शिक्षक स्कूलों में उपस्थित रहेंगे और स्कूल की सफाई एसएमसी, पंचायतों, नगर परिषदों और निगमों के सहयोग से की जाएगी।
  • शिक्षकों द्वारा स्कूल भवनों का गहन निरीक्षण किया जाएगा। यदि कोई समस्या या दोष पाया जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत जिले के उपायुक्त और इंजीनियरिंग विभाग को दी जाए।
  • सभी सरकारी स्कूल 9 सितंबर से सामान्य रूप से खुलेंगे।

ये भी पढ़ें- पंजाब में कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकार ने जारी किए ये दिशानिर्देश

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement