Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Utttar Pradesh: इतिहास में पहली बार रविवार को भी खुले स्कूल, जानें क्या है कारण

Utttar Pradesh: इतिहास में पहली बार रविवार को भी खुले स्कूल, जानें क्या है कारण

देश में हर जगह इस साल के स्वतंत्रता दिवस के लिए जोरो शोरों से तैयारी चल रही है। ऐसे में यह पहली बार है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज रविवार को भी स्कूल खुले रहेंगे।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 13, 2023 11:20 am IST, Updated : Aug 13, 2023 11:20 am IST
यूपी में रविवार को भी खुले स्कूल - India TV Hindi
Image Source : FILE यूपी में रविवार को भी खुले स्कूल

देश में हर जगह इस साल के स्वतंत्रता दिवस के लिए जोरो शोरों से तैयारी चल रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी बेसिक शिक्षा और माध्यमिक विद्यालय के लिए एक अहम फैसला लिया है। राज्य सरकार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि आजादी का अमृत महोत्सव पहल के तहत हर घर तिरंगा और मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश के सभी बेसिक और माध्यमिक विद्यालय रविवार (13 अगस्त) को खुले रहेंगे।

'दोपहर का भोजन भी होगा उपलब्ध'

यह पहली बार है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रविवार को भी स्कूल खुले रहेंगे। आदेश के मुताबिक सभी विद्यार्थियों को विशेष मध्याह्न(दोपहर) भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार ने स्कूलों में दोनों कार्यक्रमों की तारीखवार रूपरेखा तय कर दी है। इसके मुताबिक 13 अगस्त यानी रविवार को सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए काव्य पाठ का आयोजन किया जाएगा। उस दिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सरकार ने सभी स्कूलों के बच्चों के लिए विशेष मध्याह्न भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के रूप में सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों और स्थानीय शहरी निकाय में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत 9 से 15 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार 13 अगस्त को विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। साथ ही, कार्यक्रमों में सम्मिलित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की जिलेवार संख्या भी निदेशालय के सम्बन्धित नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायी जाये।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement