SSC स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 6 अगस्त से 8 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड पहले ही डाउनलोड कर लें और सुनिश्चित कर लें कि सभी विवरण सही हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में प्रवेश पास के रूप में भी काम करेगा और इसे एक वैध फोटो पहचान पत्र के साथ ले जाना अनिवार्य है।
एग्जाम पैटर्न
उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं के जरिए इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को समझ सकते हैं।
- परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) प्रारूप में आयोजित की जाएगी, जिसके बाद वर्णनात्मक परीक्षा, कौशल परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और अंतिम चयन होगा।
- लिखित परीक्षा में तीन विषय शामिल हैं: सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति (50 प्रश्न, 50 अंक), सामान्य जागरूकता (50 प्रश्न, 50 अंक), और अंग्रेजी भाषा एवं बोध (100 प्रश्न, 100 अंक), कुल 200 अंक।
- परीक्षा की अवधि 120 मिनट (दो घंटे) है।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड को डाउनलोड
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर एडमिट कार्ड वाले टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन वाले टैब पर क्लिक करें।
- अब वहां मांगी गई जानकारी प्रदान करें।
- इसके बाद एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें