Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने लॉन्च की ‘मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना’, लाखों परिवारों को मिलेगा लाभ

दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने लॉन्च की ‘मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना’, लाखों परिवारों को मिलेगा लाभ

अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के 2.34 लाख परिवारों को एक खास तोहफा दिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 18, 2019 02:47 pm IST, Updated : Nov 18, 2019 02:47 pm IST
Delhi free sewer connections, Free sewer connections, Mukhyamantri Muft Sewer Yojna- India TV Hindi
Delhi CM Arvind Kejriwal announces free sewer connections till March 31 | Twitter

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के 2.34 लाख परिवारों को एक खास तोहफा दिया है। सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि जिन इलाकों में नई सीवर पाइपलाइन बिछाई गई है, वहां पर नया सीवर कनेक्शन लेने वाले को इसकी सुविधा मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आवेदकों से न तो डिवेलपमेंट चार्ज लिया जाएगा और न ही कनेक्शन या रोड कटिंग चार्ज। उन्होंने इस योजना को ‘मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना’ का नाम दिया है।

सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस योजना से दिल्ली के उन 2.34 लाख परिवारों में से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकते हैं, जिन्होंने सीवर कनेक्शन नहीं लिया है। केजरीवाल ने कहा कि काफी बड़ा इन्वेस्टमेंट करके दिल्ली के कई इलाकों में सीवर की पाइपलाइन डाली गई हैं। उन्होंने कहा कि यह भी देखने में आ रहा है कि पाइपलाइन होने के बावजूद कई लोग सीवर का कनेक्शन नहीं ले रहे हैं और वे अपना सीवेज नालियों में ही बहा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, 'नालियों से होता हुआ यह सीवेज यमुना को गंदा करता है। इससे कई तरह की बीमारियां फैलती हैं जिससे समजा को उसका फायदा नहीं मिल पाता।'


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग सीवर कनेक्शन नहीं ले रहे हैं इसका एक बहुत बडा़ कारण डिवेलपमेंट चार्जेज हैं। उन्होंने आगे कहा, 'पहले डिवेलपमेंट चार्जेज 500 रुपये मीटर के हिसाब से होते थे, और हमने उसे 100 रुपये किया था, लेकिन अभी भी आम आदमी को डिवेलपमेंट चार्जेज ज्यादा पड़ते हैं। हमने आज कैबिनेट की मीटिंग में तय किया है कि जिन इलाकों में सीवर के कनेक्शन डाल दिए गए हैं, वहां को लोग यदि 31 मार्च तक नए सीवर कनेक्शन के लिए अप्लाई करते हैं तो उनसे किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा।'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement