Wednesday, May 22, 2024
Advertisement

पांकी विधानसभा चुनाव 2019: 30 नवंबर को होगा मतदान, 2005 से अबतक कांग्रेस का गढ़

झारखण्ड की पांकी विधानसभा सीट पर 30 नवंबर को मतदान होने जा रहा है, झारखण्ड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 13 सीटों पर मतदान होगा उनमें पांकी सीट भी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 18, 2019 20:11 IST
Panki Assembly Election 2019- India TV Hindi
Panki Assembly Election 2019

रांची। झारखण्ड की पांकी विधानसभा सीट पर 30 नवंबर को मतदान होने जा रहा है, झारखण्ड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 13 सीटों पर मतदान होगा उनमें पांकी सीट भी है। इस सीट पर हुए पहले के विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो बिदेश सिंह ने 2014 में जीत दर्ज की थी। इस बार देखना होगा कि पांकी विधानसभा सीट पर कौन बाजी मारता है? 23 दिसंबर को अन्य सभी विधानसभा सीटों के साथ पांकी विधानसभा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम भी 23 दिसंबर 2014 को ही घोषित हुआ था।

 
2014 के झारखण्ड विधानसभा चुनाव में पांकी विधानसभा सीट से झारखण्ड विकास मोर्चा (जेवीएम) के प्रत्याशी बिदेश सिंह ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 41175 वोट पड़े थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के बृजमोहन राम को 1995 मतों से हराया था। 2009 और 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याक्षी बिदेश सिंह जीत दर्ज करते हुए आ रहे है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement