Thursday, April 18, 2024
Advertisement

PM मोदी का ममता बनर्जी पर वार, कहा- ‘ऑक्शन में नहीं PM पद, सारदा, नारदा के पैसों से नहीं खरीदा जा सकता’

प. बंगाल के आसनसोल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘अगर ऑक्शन से प्रधानमंत्री का पद मिल जाता तो दीदी (ममता बनर्जी) और कांग्रेस ने जो माल लूटा है वो लेकर ये ऑक्शन में आ जाते।’

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 23, 2019 17:10 IST
PM Modi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER PM Modi

कोलकाता: प. बंगाल के आसनसोल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘मुट्ठी भर सीटों पर लड़कर दीदी प्रधानमंत्री बनने का सपना भी देख रही हैं। अगर ऑक्शन से प्रधानमंत्री का पद मिल जाता तो दीदी (ममता बनर्जी) और कांग्रेस ने जो माल लूटा है वो लेकर ये ऑक्शन में आ जाते। दीदी, दे पीएम पद ऑक्शन में नहीं है जो शारदा, नारदा के पैसों से खरीदा जा सके।’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘नारदा, सारदा, रोज़वैली सिर्फ घोटाले नहीं बल्कि गरीबों के जीवन के साथ किया गया बहुत बड़ा अपराध है। इसके तार कहां तक पहुंच रहे हैं, ये भी आप जानते हैं। एक मुख्यमंत्री जब सरेआम गरीबों को लूटने वालों के पक्ष में खड़ा हो जाए, तो स्थिति आप समझ ही सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘आज टीएमसी की सरकार घोटालों के विषय में कांग्रेस को पूरी टक्कर दे रही है। करप्शन हो या क्राइम ये दो ही ऐसी चीज हैं जो टीएमसी के राज में नॉन स्टॉप है। बाकी हर चीज के लिए स्पीड ब्रेकर दीदी तो हैं ही।’

उन्होंने कहा कि ‘बंग भूमि से उठी बदलाव की इस लहर से बड़े-बड़े पॉलिटिकल लोग भी परेशान हैं। पश्चिम बंगाल के लोग इस महामिलावटी दलों को जो झटका देने जा रहे हैं, वो एक नया इतिहास बनाएगा।’ पीएम ने कहा कि ‘जो लोकतंत्र को हाईजैक करने की कोशिश करती हो, ऐसी तृणमूल को सबक सिखाने का मन पश्चिम बंगाल ने बना लिया है।’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘टीएमसी की आज ये स्थिति हो गई है कि रैलियों में लोग नहीं आ रहे हैं तो विदेशों से फिल्मी कलाकार बुलाने पड़ रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘आपका ये चौकीदार (PM मोदी) दो टूक कहना चाहता है कि घुसपैठियों के दम पर पश्चिम बंगाल की राजनीति अब नहीं चलेगी। दीदी ने भाड़े के गुंडों के दम पर शासन की जो परंपरा चलाई है, वो अब बंद होगी। अब पश्चिम बंगाल का भाग्य और देश की दिशा भारत माता की जय कहने वाले ही तय करेंगे।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement