Friday, March 29, 2024
Advertisement

Election Results 2018: PM मोदी ने हार स्वीकार की, कांग्रेस, TRS और एमएनएफ को दी जीत की बधाई

पांच राज्यों में चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने कांग्रेस, TRS और MNF को जीत की बधाई दी और कहा कि भाजपा विनम्रता से लोगों के फैसले को स्वीकारती है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 12, 2018 0:03 IST
pm modi- India TV Hindi
pm modi

नई दिल्ली: पांच राज्यों में चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब से कुछ देर पहले ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने कांग्रेस, TRS और MNF को जीत की बधाई दी और कहा कि भाजपा विनम्रता से लोगों के फैसले को स्वीकारती है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमें राज्य की सेवा का मौका दिया। इन राज्यों में बीजेपी सरकारों ने लोगों की भलाई के लिए जीतोड़ मेहनत की है।

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ''जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। सेवा का मौका देने के लिए एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान की जनता का धन्यवाद। इन राज्यों में बीजेपी की सरकारों ने जनता की भलाई में काम किया।''

अपने दूसरे ट्वीट में मोदी ने लिखा है, ''कांग्रेस को जीत के लिए बधाई। तेलंगाना में केसीआर और मिजोरम मिजो नेशनल फ्रंट को शानदार जीत के लिए बधाई।''

आखिरी ट्वीट में मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा है, ''बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारों ने दिन-रात काम किया। कड़ी मेहनत के लिए कार्यकर्ताओं को सलाम। हार और जीत जिंदगी के अभिन्न हिस्से हैं। आज के नतीजे हमें और कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करेंगे।''

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने के सी राव को जीत की बधाई दी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement