Friday, March 29, 2024
Advertisement

भारत में सुई से लेकर रॉकेट तक बनाने का कार्य कांग्रेस ने किया है: भूपेश बघेल

बघेल ने कहा, संविधान सबको बराबरी का अधिकार देता है, सपने देखने का, सपने को सकार करने का अधिकार देता है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 26, 2021 22:45 IST
Congress, Congress Constitution, Congress Constitution Bhupesh Baghel- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ‘सदस्यता महाअभियान’ की शुरुआत की।

Highlights

  • भूपेश बघेल ने संविधान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस की ‘सदस्यता महाअभियान’ की शुरूआत करायी।
  • बघेल ने कहा कि देश को आजादी अनगिनत नेताओं द्वारा जेल की यातनायें सहने एवं शहादत देने के बाद मिली।
  • जब छत्तीसगढ़ में अनाज का समर्थन मूल्य से ज्यादा दाम दिया जा सकता है तो देश में क्यों नहीं: भूपेश बघेल

लखनऊ: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ‘सदस्यता महाअभियान’ की शुरुआत करते हुये कहा कि देश को आजादी अनगिनत नेताओं द्वारा जेल की यातनायें सहने और शहादत देने बाद मिली, लेकिन यह आजादी अधूरी रहती अगर हमें संविधान न मिलता। पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश चुनाव की कमान संभाल रहे बघेल ने शुक्रवार को संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस की ‘सदस्यता महाअभियान’ की शुरूआत करायी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश को आजादी अनगिनत नेताओं द्वारा जेल की यातनायें सहने एवं शहादत देने के बाद मिली लेकिन यह आजादी अधूरी रहती अगर हमें संविधान न मिलता।

‘संविधान सबको बराबरी का अधिकार देता है’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘संविधान सबको बराबरी का अधिकार देता है, सपने देखने का, सपने को सकार करने का अधिकार देता है। जिस पार्टी में गांधी, नेहरू, पटेल, जैसे नेता रहे हों, जिन्होंने आजादी दिलाई एवं संविधान लिखने के लिए भीमराव अम्बेडकर को मौका दिया, उस कांग्रेस पार्टी का सदस्य होने पर मुझे गर्व है। संविधान दिवस के अवसर पर पार्टी सदस्यता अभियान की शुरूआत की गयी है। हमारा लक्ष्य यूपी में अगले 15 दिनों में एक करोड़ सदस्य बनाने का है, जिसे हम पूरा करेंगे। पार्टी हित से ऊपर उठकर, देश हित में हमारी पार्टी के नेताओं ने देश की एकता और अखण्ता के लिए अपना खून बहाया है। यहां तक अपना बलिदान भी दिया है।’

‘सुई से लेकर रॉकेट तक कांग्रेस ने बनाया’
बघेल ने कहा,‘जब देश आजाद हुआ, भारत में सुई तक नहीं बनती थी। सुई से लेकर राकेट बनाने तक का कार्य कांग्रेस ने किया। और यह पूछते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया है? कांग्रेस ने सब कुछ दिया है। जो लड़ाने का, बरगलाने का काम कर रहें हैं, उनसे सचेत रहने की आवश्यकता है। आज किसान एमएसपी मांग रहा है। जब छत्तीसगढ़ में अनाज का समर्थन मूल्य से ज्यादा दाम दिया जा सकता है तो देश में क्यों नही? राहुल गांधी ने अनाज का समर्थन मूल्य 2500 रूपये देने के लिए कहा था। अब हम अगले सत्र में 2500 से अधिक 2540 रुपये देने जा रहे हैं।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement