Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

Nandigram Voting: नंदीग्राम में 80.79% वोटिंग हुई, शुभेंदु अधिकारी ने डाला वोट

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की वोटिंग की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में 80.79% वोटिंग हुई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 01, 2021 19:09 IST
प. बंगाल विधानसभा चुनाव: नंदीग्राम में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच टक्कर, वोटिंग शुरू- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प. बंगाल विधानसभा चुनाव: नंदीग्राम में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच टक्कर, वोटिंग शुरू

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की वोटिंग की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में 80.79% वोटिंग हुई है। नंदीग्राम विधानसभा सीट पर सीधी टक्कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी से है। दोनों ने एक-दूसरे को पूर्व मेदिनीपुर जिले में स्थित नंदीग्राम से लड़ने की चुनौती दी थी जिसे दोनों ने स्वीकार किया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, नंदीग्राम सीट पर 80.79 फीसदी वोटिंग हुई है।  

बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने आज यहां वोट डालने के बाद कहा कि बीजेपी और विकास की जीत होगी। पूरे बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। ममता बनर्जी की सरकार ने इतनी बेरोजगारी की, इसके खिलाफ मतदान हो रहे हैं। 80-85% मतदान होने चाहिए और हिंसा नहीं होनी चाहिए। उधर, देर रात नंदीग्राम के बेकुटिया में बीजेपी कार्यकर्ता की कर दी गई। पुलिस ने शव बरामद किया है।

उधर, नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के काफिले के पीछे चल रही इंडिया टीवी की गाड़ी पर पथराव किया गया। इस पथराव में इंडिया टीवी संवाददाता पवन नारा को चोटें आई हैं। वहीं शुभेंदु अधिकारी ने इसे टीएमसी के गुंडों की करतूत बताया है।

चुनाव आयोग हेलीकॉप्टर की मदद से इलाके में निगरानी कर रहा है। निर्वाचन क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए जो लोग नंदीग्राम के मतदाता नहीं हैं उन्हें क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया , ‘‘नंदीग्राम संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है जहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी जैसे हाई प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़े नहीं और लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निषेधाज्ञा लगाने की यही वजह है जो शुक्रवार आधी रात तक लागू रहेगी। जो व्यक्ति नंदीग्राम का मतदाता नहीं होगा उसे मतदान खत्म होने तक इलाके में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।’’ 

उन्होंने बताया कि धारा 144 लागू होने से पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है। अधिकारी ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय बलों की 22 टुकड़ियों को तैनात किया जा रहा है। इस क्षेत्र में कुल 355 मतदान केंद्र हैं और इनमें से 75 प्रतिशत केंद्रों पर वेबकास्ट की सुविधा है। उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस के साथ मिल कर केंद्रीय बलों ने इलाके में अहम स्थानों पर वाहनों की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, ‘‘नंदीग्राम में प्रवेश करने देने से पहले वाहनों की अच्छे से तलाशी ली जाएगी। बाहर के किसी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बाधा डालने की कोशिश करता पाया गया तो ‘‘उससे सख्ती से निपटा जाएगा।’’ 

अधिकारी ने बताया कि ईसी ने मतदान वाले दिन इलाके में 22 कर्मियों का त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात करने का भी फैसला किया है। उन्होंने बताया कि ईसी ने अधिकारियों का एक दल भी गठित किया है जो मतदान वाले दिन नंदीग्राम में चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखेगा। उन्होंने कहा कि ईसी ने स्थानीय अधिकारियों से बुधवार रात तक सभी लंबित गिरफ्तारी वारंट लागू करने को भी कहा है और विभिन्न मामलों में आरोपी लोगों को हिरासत में लेने को कहा है। नंदीग्राम में वीरानी छाई हुई और केवल कुछ ही दुकानें खुली हुई हैं। ई-रिक्शा और ऑटो जैसे वाहन नहीं चल रहे हैं और लोग घरों में हैं। सोनाचूरा के एक निवासी ने कहा, ‘‘हम एक अप्रैल को यहां शांतिपूर्ण मतदान चाहते हैं। लोगों को शांतिपूर्ण माहौल मिलना चाहिए ताकि वे बिना किसी डर के अपने वोट डाल सकें।’’ इस बीच मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने उन चार जिलों में कम से कम 5,535 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग का फैसला किया है जहां बृहस्पतिवार को मतदान है। एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम मेदिनीपुर में 1802 मतदान केंद्र, पूर्व मेदिनीपुर में 1611, बांकुड़ा में 1390 और दक्षिण 24 परगना जिले में 732 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement