Friday, April 26, 2024
Advertisement

राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कहा- पंजाब चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ उतरेगी कांग्रेस

राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की मांग जल्द से जल्द पूरी की जाएगी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 27, 2022 22:33 IST
Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Congress, Rahul Gandhi Punjab, Rahul Gandhi Channi- India TV Hindi
Image Source : PTI कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को जालंधर में एक डिजिटल रैली को संबोधित किया।

Highlights

  • कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाने और चन्नी के पद संभालने के बाद भी पार्टी में मतभेद कायम है।
  • चन्नी और सिद्धू दोनों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में घोषित किए जाने की इच्छा व्यक्त
  • राहुल गांधी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ अमृतसर में स्वर्ण मंदिर पहुंचे, मत्था टेका और ‘लंगर’ का प्रसाद खाया।

जालंधर (पंजाब): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को जालंधर में कहा कि पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ उतरेगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से परामर्श करने के बाद जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा। गांधी ने जालंधर में डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जो भी मुख्यमंत्री का चेहरा होगा, उसका वह समर्थन करेंगे। पिछले कुछ हफ्तों में, चन्नी और सिद्धू दोनों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में घोषित किए जाने की इच्छा व्यक्त की है।

राहुल गांधी स्वर्ण मंदिर पहुंचे और मत्था टेका

अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने और चन्नी के पद संभालने के बाद भी पार्टी में मतभेद कायम है। इससे पहले दिन में, राहुल गांधी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ अमृतसर में स्वर्ण मंदिर पहुंचे और मत्था टेका। स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना करने के बाद गांधी ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ ‘लंगर’ का प्रसाद खाया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘आम तौर पर हम ऐसा नहीं करते हैं लेकिन अगर कांग्रेस पार्टी, हमारे कार्यकर्ता और पंजाब के लोग ऐसा चाहते हैं तो हम मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला लेंगे। हम अपने कार्यकर्ताओं से सलाह मशविरा करने के बाद यह फैसला करेंगे। बाकी एक टीम के तौर पर काम करेंगे।’


‘चेहरा घोषित करने की मांग जल्द पूरी की जाएगी’
राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की मांग जल्द से जल्द पूरी की जाएगी। गांधी ने कहा कि चन्नी और सिद्धू, दोनों ने उनसे कहा कि पंजाब में सबसे बड़ा सवाल यह है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा। उन्होंने कहा, ‘मीडिया वाले इसे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कहते हैं। सिद्धू और चन्नी दोनों ने मुझे आश्वासन दिया कि दो लोग नेतृत्व नहीं कर सकते और केवल एक ही नेतृत्व कर सकता है। दोनों ने मुझसे कहा कि जो भी नेतृत्व करेगा, दूसरा अपनी सारी ऊर्जा उन्हें जिताने में लगा देगा।’

चन्नी ने सीएम बनाने के लिए राहुल को धन्यवाद दिया 
इससे पहले, अपने संबोधन में सिद्धू ने कहा कि लोग स्पष्टता चाहते हैं कि एजेंडा और रोडमैप को कौन लागू करेगा, जिस पर चन्नी ने बाद में कहा कि वह कभी किसी पद के पीछे नहीं भागे हैं और जिनके नाम की घोषणा की जाएगी, वह पूरे दिल से फैसले का समर्थन करेंगे। चन्नी ने सिद्धू और राज्य के मंत्री भारत भूषण आशु को अपना बड़ा भाई बताते हुए मुख्यमंत्री बनाने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद दिया। चन्नी ने कहा, ‘मुझे कोई पद नहीं चाहिए। किसी को भी मुख्यमंत्री बनाएं, चन्नी दिल से इसे स्वीकार करेगा और प्रचार करुंगा। यह पंजाब की आवश्यकता है।’

‘हमारे लिए यह केवल राज्य नहीं, एक विचारधारा है’
राहुल ने कहा कि सवाल केवल चुनावों के बारे में नहीं बल्कि पंजाब के भविष्य के बारे में है। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए पंजाब एक प्रतीक है। हमारे लिए यह केवल राज्य नहीं है, यह एक विचारधारा है। पंजाब भाईचारे का नाम है। काम करने का एक सिस्टम है, जिसे आप पंजाबियत कहते हैं, सभी धर्मों का सम्मान, महिलाओं, बड़ों का सम्मान, यही आपकी विचारधारा है और हमारी भी।’ राहुल अमृतसर से जालंधर पहुंचे। खराब मौसम के कारण तीन घंटे देरी से अमृतसर पहुंचने के कारण उनके आगमन में विलंब हुआ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement