Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्में दिलाती हैं आलिया भट्ट को ये अहसास, इसलिए जन्मदिन पर शेयर किया ‘राजी’ का लुक

फिल्में दिलाती हैं आलिया भट्ट को ये अहसास, इसलिए जन्मदिन पर शेयर किया ‘राजी’ का लुक

आलिया भट्ट आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से ढ़ेरों शुभकामनाएं हासिल हो रही है। बता दें कि फिलहाल वह आगामी फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रही हैं। अब इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : March 15, 2018 21:04 IST
alia bhatt- India TV Hindi
alia bhatt

मुंबई: बॉलावुड अभिनेत्री आलिया भट्ट आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से ढ़ेरों शुभकामनाएं हासिल हो रही है। बता दें कि फिलहाल वह आगामी फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रही हैं। अब इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। आलिया इस तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि फिल्मों से उन्हें यह अहसास होता है कि वह जिंदा हैं। आलिया और 'राजी' के निर्माता करण जौहर ने प्रशंसकों के लिए फिल्म से एक झलकी जारी की है। यह फिल्म मेघना गुलजार के द्वारा निर्देशित है। यह हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित एक नाटक है, जो वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान एक पाकिस्तानी व्यक्ति से एक कश्मीरी जासूस की शादी पर आधारित है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आलिया इसके बाद 'हाईवे', 'उड़ता पंजाब', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'राजी' से दो तस्वीरें शेयर की हैं।

सिनेमा जगत के दिग्गजों- महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया ने लिखा, "फिल्में मैं सिर्फ जीने के लिए नहीं करती, बल्कि यह अहसास दिलाती हैं कि मैं जिंदा हूं! इसलिए.. मैंने अपने 25वें जन्मदिन पर 'राजी' की शूटिंग के 25वें दिन की दो बेहतरीन तस्वीरें निकालीं और ट्रेलर आज से 25 दिन बाद 9 अप्रैल को जारी होगा। मुझे अपने जन्मदिन की बधाई!" आलिया की 'राजी' से करण ने अभिनेत्री का क्लोज शॉट शेयर किया, जिसमें उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ है और साधारण सुनहरे रंग की कान की बालियां पहनी हैं। फिल्म के सह-कलकार विक्की कौशल ने आलिया को 'अद्भुत शख्स' कहा। युवा प्रतिभाशाली अदाकारा को ट्विटर के माध्यम से ढेरों शुभकामनाएं मिलीं।

अनिल कपूर ने ट्वीट किया: एक कलाकार के रूप में आपका विकास अभूतपूर्व रहा है और यह सिर्फ शुरुआत है। आप जो सर्वश्रेष्ठ कर रही हैं, करती रहें। शुभकामनाएं। अक्षय कुमार ने उन्हें 'बेहद प्रतिभाशाली' बताते हुए कहा, "आप अच्छा काम खुद बोलता है का सही उदाहरण हैं।" संगीतकार शंकर महादेवन ने आलिया की आगे की यात्रा सफल और सुखद होने की कामना की। 'उड़ता पंजाब' और 'शानदार' के सह-कलाकार शाहिद कपूर ने अलिया को एक सलाह दी है। उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो! इन वर्षो का आनंद लें, ये वापस नहीं आते। जितनी रचनात्मक आप हैं, उससे कहीं ज्यादा रचनात्मकता बढ़े और हमेशा खुश रहें।" नेहा कक्कड़, रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर, पुलकित सम्राट, मनीष पॉल, सोफी चौधरी और निम्रत कौर जैसे कलाकारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement