Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Coolie No 1 Trailer Out: वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म में एंटरटेनमेंट का फुल डोज़

Coolie No 1 Trailer Out: वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म में एंटरटेनमेंट का फुल डोज़

ट्रेलर में पूरी तरह वरुण धवन ही छाए हुए हैं। उन्होंने पांच तरह के किरदार निभाए हैं...

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Nov 28, 2020 12:26 pm IST, Updated : Nov 28, 2020 12:51 pm IST
coolie no 1 trailer out varun dhawan sara ali khan David Dhawan full entertainment film- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज

वरुण धवन और सारा अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म कुली नंबर वन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। पोस्टर काफी धमाकेदार है। आपको बता दें कि ये फिल्म गोविंदा की सुपरहिट फिल्म कुली नंबर वन का रीमेक है जिसे डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया है। इसमें गोविंदा का किरदार वरुण धवन और करिश्मा कपूर वाला रोल सारा अली खान कर रही हैं। यह फिल्म पहले थिएटर में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसे ओटीटी पर अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जा रहा है।

ट्रेलर की बात करें तो फिल्म में पूरी तरह वरुण धवन ही छाए हुए हैं। उन्होंने पांच  तरह के किरदार निभाए हैं। फिल्म में वरुण और सारा अली खान के अलावा परेश रावल भी हैं जो कादर खान वाले किरदार को निभा रहे हैं। विदेशी लोकेशन, लंबी गाड़ियां और बीचेज से सजी ये फिल्म लोगों को कितनी पसंद आएगी, ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिल्म की कहानी और इसकी पटकथा मनोरंजक लग रहे हैं। 

PHOTOS: सारा अली खान और वरुण धवन ने किया 'कुली नंबर 1' का प्रमोशन, क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म

फिल्म की रिलीज डेट 25 दिसंबर है। आपको बता दें कि डेविड धवन ने ही गोविंदा को लेकर ये फिल्म 1995 में बनाई थी। ये फिल्म सुपरहिट रही थी। इसमें गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर की जोड़ी थी। फिल्म के गाने काफी हिट हुए थे और इससे गोविंदा की इंडस्ट्री में पहचान और पुख्ता हो गई थी। इसके बाद डेविड और गोविंदा की जोड़ी ने नंबर वन लेकर कई फिल्में बनाई जो सुपरहिट रहीं। 

डेविड अपने बेटे वरुण को लेकर दो फिल्में बना चुके हैं, पहली मैं तेरा हीरो औऱ दूसरी सलमान खान की फिल्म जुड़वां का रीमेक जुड़वा। ये दोनों ही फिल्म शानदार रही थी और इससे वरुण को इंडस्ट्री में पैठ बनाने में मदद मिली।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement