Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Watch: कोरोना निगेटिव के बाद भी परेशानियों से जूझ रही थीं कंगना रनौत, अब अपना अनुभव शेयर कर फैंस को किया सतर्क

Watch: कोरोना निगेटिव के बाद भी परेशानियों से जूझ रही थीं कंगना रनौत, अब अपना अनुभव शेयर कर फैंस को किया सतर्क

कंगना ने आफ्टर कोविड केयर स्टोरी शेयर की है। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर बताया है कि कोरोना फॉल्स रिकवरी देता है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jun 05, 2021 09:40 am IST, Updated : Jun 05, 2021 09:40 am IST
Kangana Ranaut COVID-19 false recovery journey after tested negative watch - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: KANGANA RANAUT Watch: कोरोना निगेटिव के बाद भी परेशानियों से जूझ रही थीं कंगना रनौत, अब अपना अनुभव शेयर कर फैंस को किया सतर्क 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने होमटाउन मनाली में फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। अपने घर जाने से पहले अभिनेत्री कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गई थीं। उन्होंने घर पर रहकर ही इस वायरस को मात दी। वो पहले भी कोविड-19 को लेकर वीडियो साझा कर चुकी हैं, लेकिन अब उन्होंने आफ्टर कोविड केयर स्टोरी शेयर की है। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर बताया है कि कोरोना फॉल्स रिकवरी देता है।

कंगना ने वीडियो शेयर किया है, इसमें वो कह रही हैं- 'अपनी कोरोना की जर्नी के बारे में बताती आई हूं कि जो मेरी कोरोना के खिलाफ लड़ाई रही है। आज में कोरोना रिकवरी को लेकर अपना एक्सपीरियंस आपसे शेयर करूंगी। जैसे आम सर्दी, जुकाम, बुखार होता है, मेरा कोरोना का कुछ ऐसा ही एक्सपीरियंस रहा। मगर दोस्तों जो रिकवरी है, इसमें मेरे साथ काफी शॉकिंग चीजें हुईं। जोकि मैंने इससे पहले कभी एक्सपीरियंस नहीं की थी।'

कंगना रनौत फैमिली के साथ पहली बार पहुंचीं गोल्डन टेंपल, सुंदरता देख हुई निशब्द, देखें Photos

अभिनेत्री आगे कहती हैं- 'अक्सर हमने देखा है कि जब भी बचपन से हम कभी भी बीमार हों। मुझे पीलिया हुआ था। मेरा काफी ज्यादा एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से मैं बेड पर ही थी। टांग टूट गई थी मेरी। हमने देखा है कि हम इस तरह की दुर्घटना से रिकवर हमारा शरीर होने लगता है, चाहे कम समय में रिकवर हो या फिर ज्यादा समय में, लेकिन एक बार जब रिकवर होने लगता है तो लगातार रिकवर होता जाता है, लेकिन जो कोरोना है, उसमें मैंने बहुत शॉकिंग चीज महसूस करी कि ये आपको फॉल्स रिकवरी देता है।'

कंगना ने आगे बताया कि निगेटिव आने के 1-2 दिन बाद उन्हें लगा कि वो पूरी तरह से ठीक हो गई हैं। वर्कआउट हो या फिर काम करना हो। जैसे ही वो घर से निकलीं या फिर कुछ करने की कोशिश की तो उन्हें महसूस हुआ कि वो फिर से कमजोरी महसूस कर रही हैं। हल्का गला दर्द भी होना शुरू हो गया। ऐसा लगा कि बुखार भी आने लगा। एक्ट्रेस ने कहा- 'ये वायरस हमारे शरीर के नैचुरल रिस्पॉन्स को म्यूट कर देता है। ये फॉल्स रिकवरी की उम्मीद देता है और इसी वजह से लोग मर जा रहे हैं। इसलिए रिकवरी पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। ये निगेटिव आने के बाद शरीर में अपना काम शुरू करता है। मैं यही कहना चाहूंगी कि रिकवरी पीरियड को हल्के में मत लें। स्टीम लें। रेस्ट करें। आइये इस वायरस को मात देते हैं।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही 'धाकड़', 'तेजस', 'थलाइवी' और 'मणिकर्णिका रिर्टन्स' जैसी मूवीज में नज़र आएंगी। 

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement