Saturday, April 27, 2024
Advertisement

लड़कियों की शिक्षा के लिए आगे आईं नेहा धूपिया, लोगों से की मदद की अपील

नन्ही कली परियोजना के. सी. महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट (केसीएमईटी) द्वारा भारत में वंचित वर्ग की लड़कियों को 1996 में प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने के मकसद से शुरू किया गया था।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: August 02, 2017 15:51 IST
neha dhupia- India TV Hindi
neha dhupia

मुंबई:  अभिनेत्री नेहा धूपिया फिल्मों में भले ही न नजर आ रही हों, लेकिन इन दिनों वो वंचित वर्ग की लड़कियों की शिक्षा के लिए लोगों को प्रेरित कर रही हैं। नेहा ने मंगलवार को ट्वीट किया, "छोटी लड़की को उड़ने के लिए पंख देने और खिलने की शक्ति देने के लिए रजिस्टर करें और दान करें। "

नेहा ने फोटोग्राफर अतुल कासबेकर की भी प्रशंसा की, जो फोटोग्राफर जयदीप ओबेरॉय और कॉल्सटोन जूलियन के साथ नन्ही कली परियोजना के तहत लड़कियों की शिक्षा के लिए फंड जुटाने जैसे काम के लिए आगे आए। तीनों छायाकारों ने यहां एक-दो अगस्त 2015 को पिता-पुत्री के बीच के 165 अनमोल पलों को अपने कैमरों में कैद किया।

नन्ही कली परियोजना के. सी. महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट (केसीएमईटी) द्वारा भारत में वंचित वर्ग की लड़कियों को 1996 में प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने के मकसद से शुरू किया गया था।

नन्ही कली के आधिकारिक पेज के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के वर्तमान अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने परियोजना नन्ही कली की नींव इस विश्वास के साथ डाली थी कि शिक्षित महिला न सिर्फ अर्थव्यवस्था में योगदान देगी बल्कि जनसंख्या वृद्धि जैसे मसले से निपटने में सहायता मिलेगी और दहेज प्रथा व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियां कम होंगी।

​25 साल के फिल्मी करियर में काजोल ने दी ये शानदार फिल्में

प्रियंका के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं ये हॉलीवुड अदाकारा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement