Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. साउथ स्टार रामचरण ने दोबारा शुरू की 'आचार्य' की शूटिंग, काजल अग्रवाल-पूजा हेगड़े और सोनू सूद भी आएंगे नज़र

साउथ स्टार रामचरण ने दोबारा शुरू की 'आचार्य' की शूटिंग, काजल अग्रवाल-पूजा हेगड़े और सोनू सूद भी आएंगे नज़र

65 वर्षीय दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी तीन दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत से पहले फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी।

Written by: PTI
Published : Jul 11, 2021 06:45 am IST, Updated : Jul 11, 2021 06:45 am IST
ram charan shoot resumes for Acharya- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @ALWAYSRAMCHARAN साउथ स्टार रामचरण ने दोबारा शुरू की 'आचार्य' की शूटिंग, काजल अग्रवाल-पूजा हेगड़े और सोनू सूद भी आएंगे नज़र 

तेलुगू फिल्मों के अभिनेता राम चरण ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपनी आगामी ऐक्शन ड्रामा फिल्म “आचार्य“ की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके पिता एवं सुपरस्टार चिरंजीवी प्रमुख भूमिका में होंगे। “आचार्य“ का निर्देशन कोराताला शिवा कर रहे हैं और इसमें राम चरण भी एक अहम भूमिका में हैं।

राम चरण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू होने के बारे में जानकारी दी। 36 वर्षीय अभिनेता ने फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “आचार्य की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है।"

RRR के कलाकारों - आलिया भट्ट, अजय देवगन, राम चरण और जूनियर एनटीआर ने फैंस से की ये खास गुहार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 65 वर्षीय दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी तीन दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत से पहले फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी। फिल्म में काजल अग्रवाल, सोनू सूद और पूजा हेगड़े भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।

“आचार्य“ पहले 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण देश भर में सिनेमाघर बंद हो गए और फिल्म के निर्माताओं को इसकी रिलीज की तारीख टालनी पड़ी। 

फिल्म की कहानी एक मध्यम आयु वर्ग के नक्सली-समाज सुधारक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मंदिर की संपत्ति और दान के दुरुपयोग और गबन को लेकर बंदोबस्ती विभाग के खिलाफ लड़ाई शुरू करता है।  

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement