Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. VIDEO: शादी के एक महीने बाद क्यों इस अभिनेता को पहननी पड़ी साड़ी

VIDEO: शादी के एक महीने बाद क्यों इस अभिनेता को पहननी पड़ी साड़ी

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में निकाह किया है। दोनों अपनी शादी और धर्म परिवर्तन को लेकर खूब सुर्खियों में रहे थे। हालांकि इन्होंने इन सब बातों से परे अपनी शादी के सभी फंक्शन्स खूब एन्जॉय किए। वहीं दूसरी ओर शादी की हर रस्म की तस्वीरें...

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 21, 2018 21:50 IST
Shoaib Ibrahim- India TV Hindi
Shoaib Ibrahim

नई दिल्ली: छोटे पर्दे का लोकप्रिय धारावाहिक 'ससुराल सिमर का' में मुख्य किरदार निभाने वाली जोड़ी शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में निकाह किया है। दोनों अपनी शादी और धर्म परिवर्तन को लेकर खूब सुर्खियों में रहे थे। हालांकि इन्होंने इन सब बातों से परे अपनी शादी के सभी फंक्शन्स खूब एन्जॉय किए। वहीं दूसरी ओर शादी की हर रस्म की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की जा रही थीं। लेकिन अब शोएब ने अपनी एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक लाल रंग की साड़ी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनकी टीम भी उन्हें साड़ी पहनाने के लिए काफी मेहनत कर रही है।

गौरतलब है कि शोएब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फिलहाल वह जीटीवी पर प्रशारित होने वाले अपने धारावाहिक 'जीत गई तो पिया मेरे' की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। इस शो में उन्हें वरुण का किरदार निभाते हुए देका जा रहा है। अपने इसी शो के एक सीन के लिए अब शोएब को साड़ी पहननी थी। उन्होंने इसे पहनते हुए अपनी एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है। वीडियो को पोस्ट करते हुए शोएब ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, "साड़ी पहनना किसी जाल में फंसने जैसा है!!!! सभी महिलाओं को सलाम!!"

गौरतलब है कि शोएब से शादी के लिए दीपिका को अपना धर्म बदलना पड़ा था, जिसकी वजह से वह फैंस के बीच काफी ट्रोल भी की गई थीं। हालांकि बाद में दीपिका ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि यह उनका निजी मामला है। बता दें कि शोएब और दीपिका ने भोपाल में 22 फरवरी को अपने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में इस्लामिक रिती-रिवीजों से निकाह कबूल किया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement