Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. घर के गणपित सेलिब्रेशन को मिस कर रही हैं सोनाली बेंद्र, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

घर के गणपित सेलिब्रेशन को मिस कर रही हैं सोनाली बेंद्र, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सोनाली बेंद्रे इन दिनों परिवार से दूर न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं। हर साल वह गणेश चतुर्थी अपने घर पर धूमधाम से मनाती थीं, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो सका। इसी कारण वह थोड़ी इमोशनल हो गईं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं।

Written by: Swati Pandey
Published : September 13, 2018 22:21 IST
Sonali Bendre sends out Ganesh Chaturthi wishes- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Sonali Bendre sends out Ganesh Chaturthi wishes

नई दिल्ली: सोनाली बेंद्रे इन दिनों परिवार से दूर न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं। हर साल वह गणेश चतुर्थी अपने घर पर धूमधाम से मनाती थीं, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो सका। इसी कारण वह थोड़ी इमोशनल हो गईं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं।

उन्होंने अपने बेटे रणवीर और पति गोल्डी बहल की गणेश आरती करते हुए तस्वीर शेयर की और लिखा- ''गणेश चतुर्थी हमेशा से मेरे दिल के बहुत करीब रहा है। घर का सेलिब्रेशन मिस कर रही हूं।''

आपको बता दें कि सोनानी ने 4 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया था कि उन्हें कैंसर हो गया है। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था।

वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

सोनाली इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज की जज थीं, लेकिन खरबा तबीयत के कारण उन्होंने यह शो बीच में छोड़ दिया था। बाद में उनकी जगह हुमा कुरैशी ने ली ली।

इलाज के दौरान सोनाली ने पहले अपने बाल छोटे करवा लिए थे। बाद में कीमोथेरेपी की वजह से वह बाल्ड हो गईं, लेकिन वह अपना बाल्ड लुक शेयर करने से भी नहीं हिचकिचाईं।

कुछ दिनों पहले उन्होंने विग में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और प्रियंका चोपड़ा की स्टाइलिस्ट को नए लुक के लिए शुक्रिया भी कहा था।  

Also Read:

'संजू' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने कहा- संजय दत्त मेरे बेस्ट फ्रेंड नहीं

'सुई धागा' की टीम ने धागे से बनाई गणेश की मूर्ति, वरुण-अनुष्का ने इको-फ्रेंडली गणपति मनाने का दिया संदेश

BIGG BOSS 12: अनूप जलोटा घर में करेंगे अपना वजन कम, खाना बनाने में भी करेंगे मदद

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement