Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वरुण धवन और सारा अली खान ने पूरी की 'कुली नंबर 1' की शूटिंग, सामने आई तस्वीरें

वरुण धवन और सारा अली खान ने पूरी की 'कुली नंबर 1' की शूटिंग, सामने आई तस्वीरें

वरुण धवन और सारा अली खान जल्द  ही फिल्म कुली नंबर 1 के जरिए बॉलीवुड में धमाल मचाने आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर एक तस्वीर सामने आई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 21, 2020 12:56 pm IST, Updated : Feb 21, 2020 06:41 pm IST
सारा अली खान और वरुण...- India TV Hindi
सारा अली खान और वरुण धवन की फिल्म की शूटिंग हुई पूरी

मुंबई: सारा अली खान और वरुण धवन की फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग कम्प्लीट हो गई है। फिल्म की शूटिंग गोवा में हो रही थी। कुछ दिन पहले सारा और वरुण गोवा में ही थे और दोनों ने वहां एक रोमांटिक गाना भी शूट गिया। कुली नंबर 1 के सेट से वरुण और सारा की कई तस्वीरें सामने आई हैं। 

वहीं वरुण धवन ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने को कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया। वरुण धवन ने अपनी डाइटिंग को टाटा बाय बाय बोलकर पैन केक काटा और फिर खाया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके वरुण ने लिखा है- पैनकेक फ्राइडे एक नंबर ब्रेकफस्ट। कुली नंबर 1 की शूटिंग खत्म की है जो मेरी अब तक की सबसे ज्यादा फनी फिल्म है। जिसे इस तरह सेलिब्रेट किया। 

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को लगा झटका, इन दो देशों में हुई बैन

इससे पहले वरुण धवन ने डैडी डेविड धवन के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों गोवा बीच पर राइड करते दिख रहे हैं। वरुण ने कैप्शन में लिखा- डैडी कूल। 

वहीं फिल्म रैप की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। 

सारा अली खान ने भी गोवा से तस्वीर शेयर की है। 

जावेद जाफरी ने भी गोवा की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

 

Latest Bollywood News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement