Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 80s के इस खूंखार विलेन की बेटी खूबसूरती में नहीं किसी कम, एक्टिंग छोड़ चुनी दूसरी राह, पिता का नाम किया इस तरह रोशन

80s के इस खूंखार विलेन की बेटी खूबसूरती में नहीं किसी कम, एक्टिंग छोड़ चुनी दूसरी राह, पिता का नाम किया इस तरह रोशन

शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर से लेकर प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा तक, अभिनय की दुनिया में अपना हुनर दिखा चुकी हैं। लेकिन, बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत की बेटी इस चकाचौंध से कोसों दूर है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 26, 2025 02:40 pm IST, Updated : Oct 26, 2025 02:40 pm IST
villain Ranjeet daughter is Divyanka Bedi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@GIGI_B.E 80s के इस विलेन की बेटी खूबसूरती में नहीं किसी कम

अस्सी और नब्बे के दशक में कई ऐसे विलेन रहे हैं, जिनका चेहरा देख लोगों की रूह कांप जाती थी। उन्हीं में से एक विलेन रंजीत भी हैं, जिनके नाम से तो हर कोई वाकिफ है। सबसे क्रूर और खतरनाक खलनायकों में से एक का किरदार निभाने वाले रंजीत ने कई फिल्मों में ऐसे निगेटिव किरदार निभाए हैं, जिनका दर्शकों के दिलों में आज भी डर कयाम है, जिसने हीरो की लाइमलाइट भी छीन ली। उन्हें हिंदी सिनेमा में अपनी ही स्टाइल में कॉमेडी करने के लिए भी जाना जाता है, लेकिन उनकी बेटी इस चकाचौंध की दुनिया से कोसों दूर रहती हैं। एक तरफ जहां श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं तो वहीं, विलेन रंजीत की बेटी एक्टिव छोड़ एक अलग फील्ड में नाम कमा रही हैं।

एक्टिंग छोड़, मशहूर विलेन की बेटी ने चुनी दूसरी राह

आमतौर पर फिल्मों के पुराने सितारों के बच्चे फिल्मी दुनिया में हाथ आजमाते थे, लेकिन कुछ स्टार किड्स कुछ अलग करते हैं। रंजीत की बेटी ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा। विलेन रंजीत की बेटी का नाम है दिव्यांका है। हालांकि, उन्होंने दूसरे फिल्मी सितारों के बच्चों की तरह फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का रास्ता नहीं चुना, लेकिन दिव्यांका बेदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

विलेन रंजीत की बेटी क्या करती हैं

रंजीत की बेटी दिव्यंका ने अपने इंस्टा बायो में लिखा है कि वो ज्वैलरी डिजाइनर हैं और वे इसी फील्ड में लंबे समय से एक्टिव भी हैं। ज्वेलरी डिजाइनिंग के साथ-साथ वो फैशन डिजाइनिंग भी करती हैं। उनकी पोस्ट देख इतना तो साफ हैं कि वे फिटनेस फ्रीक भी हैं। वो अपने जिम और वर्कआउट के कई वीडियो और फोटोज वो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

बिग बॉग 8 में दिखा था ये खूंखार विलेन

रंजीत ने अपने करियर में कई किरदार निभाए, लेकिन पहचान विलेन के रोल से मिली। उन्होंने एक अभिनेता के रूप में खलनायक की भूमिकाओं से शुरुआत की, जिसमें 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। 1971 में 'शर्मीली' से खलनायक के रूप में प्रसिद्धि पाई और 'नमक हलाल', 'जालिम' और 'जिम्मेदार' जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई। वे 2024 में रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 8' में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दिए थे।

ये भी पढे़ं-

ईशा और आकाश अंबानी के बर्थडे पर रोशन हुआ जामनगर का आसमान, ड्रोन शो ने पुरानी यादें की ताजा

52 साल पहले रिलीज हुई वो फिल्म, जिसे देख कांप जाती थी रूह, अकेले देखने की न करें गलती

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement