Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 52 साल पहले रिलीज हुई वो फिल्म, जिसे देख कांप जाती थी रूह, अकेले देखने की न करें गलती

52 साल पहले रिलीज हुई वो फिल्म, जिसे देख कांप जाती थी रूह, अकेले देखने की न करें गलती

अब तक कई हॉरर फिल्में लोगों की नींद उड़ा चुकी हैं, लेकिन ये हॉलीवुड फिल्म दुनिया की सबसे डरावनी मूवीज में से एक है। इसे गलती से भी अकेले न देखें और न ही 18 साल से कम उम्र के बच्चों को देखने दें।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 26, 2025 01:03 pm IST, Updated : Oct 26, 2025 01:03 pm IST
The Exorcist- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM WARNERBROSENTERTAINMENT प्राइम वीडियो पर है ये दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म

हॉरर और थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। आज के दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई डरावनी फिल्में मौजूद हैं, लेकिन हर कहानी दर्शकों को प्रभावित कर पाए, यह जरूरी नहीं होता। मौजूदा समय में जो हॉरर फिल्में सिनेमाघरों तक पहुंच रही हैं, उनमें पहले के जमाने वाली फिल्मों जैसा रोमांच और डर कम ही देखने को मिलता है। पुराने दौर में कई ऐसी हॉरर फिल्में बनीं थीं, जिन्हें अकेले देखना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। आज हम आपको दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म के बारे में बता रहे हैं। एक ऐसी हॉलीवुड हॉरर मूवी, जिसके सेट पर भूतिया घटनाएं हुई और शूटिंग के दौरान कुछ लोगों की रहस्यमयी मौतें भी हो गई।

अकेले न देखे ये हॉरर फिल्म

इस फिल्म को देखने के बाद कई दर्शकों ने दावा किया कि उनकी रूह कांप गई थी। अगर आप हॉरर मूवी लवर हैं तो इस फिल्म की कहानी और इसके पीछे के रहस्य आपकी नींद उड़ा देंगे। ये हॉरर फिल्म 52 साल पहले रिलीज हुई थी जो कि आज तक सबसे ज्यादा डरावनी फिल्मों की लिस्ट में जोड़ी हुई है। हम बात कर रहे हैं 'द एक्सोरसिस्ट' की, जिसके 6 भाग आ चुके हैं। द एक्सॉर्सिस्ट फ्रैंचाइजी की छह फिल्में हैं, पहली 1973 की फिल्म एक्सोरसिस्ट II: द हेरेटिक (1977), द एक्सोरसिस्ट III (1990), दो प्रीक्वल फिल्में एक्सोरसिस्ट: द बिगिनिंग (2004) और डोमिनियन: प्रीक्वल टू द एक्सोरसिस्ट (2005)) और द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर (2023)। इस फ्रैंचाइजी में 2016 से 2017 तक प्रसारित होने वाली एक दो-सीजन की टेलीविजन सीरीज भी शामिल है।

धांसू रेटिंग वाली हॉरर फिल्म की कहानी

निर्देशक विलियम फ्रीडकिन के डायरेक्शन में बनी 'द एक्सोरसिस्ट' को IMDb पर 8.1 रेटिंग मिली थी। 1973 में आई इस फिल्म ने अपनी री-रिलीज के बाद दुनिया भर में 441 मिलियन की बॉक्स ऑफिस कमाई की है और शुरुआती कमाई 193 मिलियन थी। ये फिल्म मशहूर इंग्लिश लेखक विलियम पीटर ब्लैटी के नोवल एक्सोरसिस्ट पर आधारित थी। फिल्म में दिखाया गया था कि एक छोटी बच्ची को आत्मा अपने कब्जे में कर लेती है और घर में आने वाले हर इंसान का जीना मुश्किल कर देती थी। यूके की मैगजीन फॉरआउट में ये दावा किया गया था कि द एक्सोरसिस्ट एक शापित फिल्म थी। हालांकि, द एक्सोरसिस्ट को 1974 के ऑस्कर अवॉर्ड्स में 9 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला।

ये भी पढ़ें-

ईशा और आकाश अंबानी के बर्थडे पर रोशन हुआ जामनगर का आसमान, ड्रोन शो ने पुरानी यादें की ताजा

ऐश्वर्या राय की एक ऐड से चमकी थी किस्मत, आंखें देख लोग हुए दीवाने, डायरेक्टर बोले- '5 हजार कॉल्स आए'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement