अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में एक भक्ति गीत 'महाकाल चलो' रिलीज किया था। ये गाना रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। इस गाने को लेकर एक पुजारी संघ ने कहा कि गाने में कुछ दृश्य अनुचित थे। इस एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश शर्मा ने इस गाने के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई थी। जिसको लेकर अब विवाद गहराने लगा है। इन आपत्तियों के बीच अक्षय कुमार ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अक्षय कुमार ने इसको लेकर कहा, 'अगर मेरी भक्ति को कोई गलत समझे तो उसमें मेरा कोई कसूर नहीं है।'
कन्नप्पा फिल्म के प्रमोशन के दौरान कही बात
अब विवाद को संबोधित करते हुए अक्षय ने अपनी आगामी फिल्म कन्नप्पा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात की। विष्णु मांचू फिल्म में शिव का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने 'महाकाल चलो' गाने में शिवलिंग विवाद को गले लगाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा, 'बचपन से, मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया कि भगवान हमारे माता-पिता हैं। तो, यदि आप अपने माता-पिता को गले लगाते हैं, तो इसमें गलत क्या है? क्या इसमें कुछ ग़लत है?' अक्षय ने आगे कहा, 'बिल्कुल नहीं। मेरी अगर शक्ति वहां से आती है, तो मेरी भक्ति को अगर कोई गलत समझे, उसमें मेरा कोई कसूर नहीं। अभिनेता ने हाल ही में महाकुंभ का दौरा किया और व्यवस्थाओं से प्रभावित हुए। वह कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई ऐसा देश है जो 45 दिनों में 60 करोड़ लोगों की भीड़ को संभाल सके, सलाम। सब अपने आप चल रहे हैं और प्यार से चल रहे थे। महाकुंभ का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा।'
फिल्म में निभा रहे भगवान शिव का रोल
'ओएमजी2' में भगवान शिव का किरदार निभाने के बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार आगामी तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' में शिव के किरदार के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। अक्षय ने ऐसा मौका पाकर खुद को 'भाग्यशाली' बताया। अक्षय ने इसको लेकर कहा था, 'मैं इस तरह के अवसर पाकर काफी भाग्यशाली महसूस करता हूं। फिल्म ओएमजी! ओह माय गॉड (2012) में, मैंने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई। मैंने ओएमजी 2 (2023) में शिव जी की भूमिका निभाई और मैं इसे कन्नप्पा में फिर से कर रहा हूं। एक अभिनेता के लिए ऐसी दिव्य भूमिकाएं निभाने का अवसर मिलना काफी दुर्लभ है।' एक घटना को याद करते हुए जब उनके पिता ने भी भगवान शिव की भूमिका निभाई थी।