बॉक्स ऑफिस की दुनिया की राजा फिल्म बाहुबलि अब 10 साल बाद एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। डायरेक्टर एसएस राजामौली की ये फिल्म 30 अक्टूबर को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले ही मेकर्स ने इसके शूटिंग के समय के वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें बाहुबलि का एक पावरफुल सीन शूट हो रहा है। इसमें एक्शन बोलते ही राजमाता ताव में आ जाती हैं और सीन का असर बदल जाता है।
बाहुबलि ने रचा था इतिहास
10 साल पहले बाहुबलि सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इतिहास रच दिया था। 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई बहुबलि 1 ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। फिल्म में प्रभास ने लीड रोल निभाया था। इतना ही नहीं प्रभास को इस फिल्म ने पैन इंडिया स्टार बना दिया था। वहीं बाहुबलि फिल्म के पहले पार्ट ने 650 करोड़ रुपयों की कमाई कर सभी को चौंका दिया था। 2 साल बाद बाहुबलि का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ और दर्शकों को खूब पसंद आया। ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। बाहुबलि 2 ने 1 हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई की थी। फिल्म के कलाकारों को भी खूब पहचान मिली और तारीफें बटोरते रहे।
फिर से सिनेमघरों में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म 31 अक्टूबर को एक बार फिर से फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। बाहुबलि मेकर्स ने इसका खुलासा कर दिया है। अब एक बार फिर बाहुबलि और देवसेना का इश्क पर्दे पर गर्दा उड़ाने वाला है। वहीं फिल्म के री-रिलीज के चलते मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी से भी हटा दिया है। अब देखना होगा कि ये फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में कितना असर छोड़ पाती है।
स्टार्स की बदल चुकी है किस्मत
बता दें कि फिल्म ने न केवल मेकर्स को मालामाल किया था बल्कि फिल्म की स्टारकास्ट को भी खूब पॉपुलरिटी मिली थी। फिल्म में प्रभास ने बाहुबलि का किरदार निभाया था और ग्लोबल स्टेज पर उनकी शोहरत में चार चांद लगाए थे। वहीं कटप्पा का रोल करने वाले एक्टर सत्यराज को भी काफी पहचान मिली है। वहीं भल्लादेव का किरदार निभाने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती की भी खूब तारीफें हुई थीं। वहीं देवसेना के किरदार में अनुश्का शेट्टी ने खूब तारीफें बटोरी थीं। तमन्ना भाटिया को भी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तारीफें मिली थीं।
ये भी पढ़ें- कांतारा की लीक पर चली बॉलीवुड हीरोइन? आ रही ऐसी फिल्म कि कांप जाएगी रूह, टीजर से मचाया तहलका