साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और भरतनाट्यम डांसर भावना रमन्ना ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की। एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और बताया कि वह मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं और अब उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर शेयर की है और फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है। खास बात तो ये है कि अभिनेत्री जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी और ट्विस्ट ये है कि अभिनेत्री ने अब तक शादी नहीं की है। जी हां, भावना रमन्ना फिलहाल सिंगल हैं और सिंगल मदर बनकर अपने बच्चों की परवरिश करेंगी।
IVF के जरिए बनेंगी मां
दरअसल, भावना इन विट्रो फर्टिलाइजेशन यानी आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंट हुई हैं। भावना 40 साल की हैं और इस उम्र में मां बनने का सुख मिलने को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है और साथ ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वह तीस साल की उम्र तक मां बनने के बारे में नहीं सोच रही थीं, लेकिन जैसे ही 40 की हुईं मां बनने की इच्छा मन में जाग उठी।
भावना रमन्ना का पोस्ट
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और लिखा- 'एक नया चैप्टर, नई रिदम। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये कभी कहूंगी, लेकिन मैं यहां हूं, छह महीने की प्रेग्नेंट वो भी जुड़वा बच्चों के साथ और कृतज्ञता से भरी हुई। मेरे 20 और 30 के दशक में, मातृत्व मेरे दिमाग में नहीं था। लेकिन जब मैं 40 साल की हुई, तो इच्छा निर्विवाद थी। एक अकेली महिला के रूप में, रास्ता आसान नहीं था — कई IVF क्लीनिकों ने मुझे सीधे खारिज कर दिया।'
पहले ही प्रयास में हुईं प्रेग्नेंट
भावना आगे लिखती हैं- 'फिर मेरी मुलाकात डॉ. सुषमा से हुई, जिन्होंने गर्मजोशी और बिना किसी आलोचना के मेरा स्वागत किया। उनके सहयोग से, मैंने अपने पहले प्रयास में ही गर्भधारण कर लिया। मेरे पिता, भाई-बहन और प्रियजन गर्व और प्यार के साथ मेरे साथ खड़े रहे। कुछ लोगों ने मेरे फैसले पर सवाल उठाए - लेकिन मैं अपने दिल में जानती थी कि मैं तैयार हूं। मेरे बच्चों के पास पिता नहीं होगा, लेकिन वे कला, संगीत, संस्कृति और बिना शर्त प्यार से भरे घर में बड़े होंगे। उन्हें दयालु, आत्मविश्वासी और अपने मूल स्थान पर गर्व करने वाला बनाया जाएगा।'
विद्रोह के लिए नहीं चुना आईवीएफ का रास्ता
'मैंने विद्रोह करने के लिए यह रास्ता नहीं चुना - मैंने इसे अपनी सच्चाई का सम्मान करने के लिए चुना। अगर मेरी कहानी एक भी महिला को खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करती है, तो यह काफी है। जल्द ही, दो नन्हीं आत्माएं मुझे अम्मा कहेंगी - और मेरे लिए ये काफी है।' अभिनेत्री के अनुसार, जब उन्होंने सिंगल मदर बनने का फैसला लिया, कई क्लीनिक ने मना कर दिया, लेकिन एक जगह उनकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो गई और अब वह IVF के जरिए मां बनेंगीं और वो भी एक नहीं दो-दो बच्चों की।