Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कौन हैं भावना रमन्ना? 40 की उम्र में बनेंगी बिन ब्याही मां, जुड़वा बच्चों को देंगी जन्म, अकेले करेंगी परवरिश

कौन हैं भावना रमन्ना? 40 की उम्र में बनेंगी बिन ब्याही मां, जुड़वा बच्चों को देंगी जन्म, अकेले करेंगी परवरिश

फेमस एक्ट्रेस भावना रमन्ना के घर जल्दी ही किलकारी गूंजने वाली है। 40 साल की उम्र में अभिनेत्री मां बनने वाली हैं और वह अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश करेंगी, क्योंकि उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। अपने इस फैसले का हाल ही में उन्होंने ऐलान किया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 06, 2025 03:51 pm IST, Updated : Jul 06, 2025 03:51 pm IST
Bhavana Ramanna- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM 40 की उम्र में सिंगल मदर बनेगी एक्ट्रेस।

साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और भरतनाट्यम डांसर भावना रमन्ना ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की। एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और बताया कि वह मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं और अब उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर शेयर की है और फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है। खास बात तो ये है कि अभिनेत्री जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी और ट्विस्ट ये है कि अभिनेत्री ने अब तक शादी नहीं की है। जी हां, भावना रमन्ना फिलहाल सिंगल हैं और सिंगल मदर बनकर अपने बच्चों की परवरिश करेंगी।

IVF के जरिए बनेंगी मां

दरअसल, भावना इन विट्रो फर्टिलाइजेशन यानी आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंट हुई हैं। भावना 40 साल की हैं और इस उम्र में मां बनने का सुख मिलने को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है और साथ ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वह तीस साल की उम्र तक मां बनने के बारे में नहीं सोच रही थीं, लेकिन जैसे ही 40 की हुईं मां बनने की इच्छा मन में जाग उठी।

भावना रमन्ना का पोस्ट

एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और लिखा- 'एक नया चैप्टर, नई रिदम। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये कभी कहूंगी, लेकिन मैं यहां हूं, छह महीने की प्रेग्नेंट वो भी जुड़वा बच्चों के साथ और कृतज्ञता से भरी हुई। मेरे 20 और 30 के दशक में, मातृत्व मेरे दिमाग में नहीं था। लेकिन जब मैं 40 साल की हुई, तो इच्छा निर्विवाद थी। एक अकेली महिला के रूप में, रास्ता आसान नहीं था — कई IVF क्लीनिकों ने मुझे सीधे खारिज कर दिया।'

पहले ही प्रयास में हुईं प्रेग्नेंट

भावना आगे लिखती हैं- 'फिर मेरी मुलाकात डॉ. सुषमा से हुई, जिन्होंने गर्मजोशी और बिना किसी आलोचना के मेरा स्वागत किया। उनके सहयोग से, मैंने अपने पहले प्रयास में ही गर्भधारण कर लिया। मेरे पिता, भाई-बहन और प्रियजन गर्व और प्यार के साथ मेरे साथ खड़े रहे। कुछ लोगों ने मेरे फैसले पर सवाल उठाए - लेकिन मैं अपने दिल में जानती थी कि मैं तैयार हूं। मेरे बच्चों के पास पिता नहीं होगा, लेकिन वे कला, संगीत, संस्कृति और बिना शर्त प्यार से भरे घर में बड़े होंगे। उन्हें दयालु, आत्मविश्वासी और अपने मूल स्थान पर गर्व करने वाला बनाया जाएगा।'

विद्रोह के लिए नहीं चुना आईवीएफ का रास्ता

'मैंने विद्रोह करने के लिए यह रास्ता नहीं चुना - मैंने इसे अपनी सच्चाई का सम्मान करने के लिए चुना। अगर मेरी कहानी एक भी महिला को खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करती है, तो यह काफी है। जल्द ही, दो नन्हीं आत्माएं मुझे अम्मा कहेंगी - और मेरे लिए ये काफी है।' अभिनेत्री के अनुसार, जब उन्होंने सिंगल मदर बनने का फैसला लिया, कई क्लीनिक ने मना कर दिया, लेकिन एक जगह उनकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो गई और अब वह IVF के जरिए मां बनेंगीं और वो भी एक नहीं दो-दो बच्चों की।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement