Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुपरहिट रहेगी धुरंधर 2, डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने बता दी इसकी वजह, बोले- 'हर किरदार है दमदार'

सुपरहिट रहेगी धुरंधर 2, डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने बता दी इसकी वजह, बोले- 'हर किरदार है दमदार'

डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने धुरंधर 2 सुपरहिट होने की भविष्यवाणी कर दी है। साथ ही इसके पीछे का कारण भी बताया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 18, 2026 06:42 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 06:42 pm IST
Dhurandhar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@RANVEERSINGH धुरंधर

रणवीर सिंह की जासूसी थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर', जो दिसंबर 2025 में रिलीज हुई थी, ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। अब फैन्स इसके दूसरे भाग, 'धुरंधर 2: द रिवेंज' का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जो ईद 2026 के मौके पर 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है। इस उत्साह को और बढ़ाते हुए, फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया और प्रशंसकों को बताया कि 'धुरंधर 2' पहली फिल्म से कहीं ज्यादा बड़ी और दमदार क्यों होगी।

रामगोपाल वर्मा ने बताया धुरंधर 2 का सीक्रेट

अपने ट्विटर हैंडल पर राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'धुरंधर 2 सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म होगी, क्योंकि पहली फिल्म के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी अहमियत और प्रभाव दोनों के मामले में जबरदस्त जगह बना ली है, और यही असली स्टारडम है।' उन्होंने धुरंधर 2 को अब तक की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म भी कहा, और लिखा,'पहले भाग में किरदार छोटे या बड़े हो सकते थे, लेकिन अब वे सभी बड़े सुपरस्टार बन गए हैं, इसलिए #धुरंधर2 अब तक की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म होगी।'

धुरंधर 2: द रिवेंज के बारे में

आदित्य धर की फिल्म धुरंधर का दूसरा भाग, जिसका शीर्षक धुरंधर 2: द रिवेंज है, पहले भाग की जासूसी-थ्रिलर कहानी को आगे बढ़ाएगा। यह फिल्म रणवीर सिंह के किरदार हमजा अली मजारी / जसकिरत सिंह रंगी पर केंद्रित होगी, जो अक्षय खन्ना द्वारा अभिनीत गैंगस्टर रहमान डकैत की मौत के बाद पाकिस्तान के लयारी कस्बे में प्रसिद्धि हासिल करता है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर यश की फिल्म टॉक्सिक से टकराएगी।

सुपरहिट रहा है पहला पार्ट

बता दें कि धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तहलका मचाया है कि उसका तूफान 1 महीने तक जारी रहा। बीते साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ये फिल्म लोगों के जहन में बस गई थी। फिल्म ने 1000 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर सभी को चौंका दिया था। अब इसके दूसरे पार्ट से भी मेकर्स को बड़ी उम्मीदें हैं। 

ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप लेकिन ओटीटी पर हिट रही ये फिल्म, देशभर में मुद्दे पर छिड़ी थी बहस, असल कहानी पर बनी है मूवी

इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की साइलेंट फिल्म, दिखाती है मरती इंसानियत की कहानी, देखकर सुन्न पड़ जाएगा दिमाग!

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement