अक्षय कुमार और अरशद वारसी अब जल्द ही जुगलबंदी में दिखेंगे और जॉली-3 में धूम मचाने की तैयारी कर रहे हैं। जॉली वो किरदार जिसने 2 फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराया और अब तीसरी किस्त के लिए भी तैयार है। लेकिन इस फिल्म में एक किरदार ऐसा भी है जो दोनों जॉली की पॉपुलरिटी पर भी भारी पड़ा है। ये किरदार है जज साहब का जिसे निभाया है सौरभ शुक्ला ने। अब जॉली एलएलबी-3 भी रिलीज के लिए तैयार है और 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इससे पहले दोनों ही पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे हैं और अब तीसरे से भी मेकर्स को अच्छी उम्मीदें हैं।
इस बार दो स्टार्स के बीच टक्कर
बता दें कि जॉली एलएलबी-3 में इस बार अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी भी नजर आने वाले हैं। अब दोनों जॉली एक साथ पर्दे पर धमाल मचाते दिख रहे हैं। बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज हुआ तो लोगों को पुरानी यादें ताजा करा गया। इससे पहले साल 2012 में अरशद वारसी ने सबसे पहले जॉली एलएलबी नाम की फिल्म की थी। इस फिल्म में अरशद के साथ अमृता राव लीड रोल में नजर आई थीं। ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी और इसकी कहानी हिट रही थी। बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के बाद मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट बनाया था।
दूसरे पार्ट में दिखे थे अक्षय कुमार
बता दें कि जॉली एलएलबी-2 में फिल्म के मेकर्स ने लीड रोल में अक्षय कुमार को कास्ट किया था। इस किरदार में अक्षय भी खूब जमे थे और हुमा कुरेशी ने लीड रोल निभाया था। लोगों को जॉली-2 की भी कहानी पसंद आई थी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। लेकिन अब तीसरे पार्ट के लिए मेकर्स ने अरशद और अक्षय दोनों को ही कास्ट किया है। दोनों की जुगलबंदी पर स्क्रीन चमकने वाली है। दोनों को एक साथ देखने के लिए फैन्स भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
दोनों हीरो पर भाई पड़ा ये रोल
बता दें कि फिल्म में सौरभ शुक्ला ने जज का किरदार निभाया था। पहली फिल्म से लेकर दूसरी तक में सौरभ शुक्ला का किरदार काफी पसंद किया गया था। सौरभ ने इस रोल के जरिए फिल्म में हंसी भर दी थी और आज भी उनके डायलॉग्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहते हैं। सौरभ शुक्ला का ये जज वाला किरदार उनके करियर में भी काफी खास रहा है। इस किरदार को लेकर सौरभ बता चुके हैं कि उन्होंने काफी खास तैयारी की थी। अब एक बार फिर सौरभ शुक्ला को बतौर जज देखने के लिए फैन्स उतावले हो रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर चमकेगी किस्मत?
बता दें कि जॉली एलएलबी-3 को डायरेक्टर सुभाष कपूर ने बनाया है और इसकी कहानी खुद ही लिखी है। इससे पहले साल 2012 में आई फिल्म जॉली एलएलबी ने अच्छी कमाई की थी और हिट रही थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म का बजट 13.5 करोड़ रुपये रखा गया था और इसने 43 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी। इसके बाद जॉली एलएलबी-2 में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया और 197 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी। अब जॉली एलएलबी-3 से मेकर्स को अच्छी कमाई की उम्मीदें हैं।