Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अवैध सट्टेबाजी ऐप्स ने बढ़ाई फिल्मी सितारों की मुश्किल, विजय देवरकोंडा के बाद इन दो हसीनाओं को ED ने भेजा समन

अवैध सट्टेबाजी ऐप्स ने बढ़ाई फिल्मी सितारों की मुश्किल, विजय देवरकोंडा के बाद इन दो हसीनाओं को ED ने भेजा समन

अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने के मामले में अब तक कई फिल्मी सितारों पर ईडी शिकंजा कस चुकी है, जिनमें प्रकाश राज से लेकर राणा दग्गुबाती तक चर्चित नाम शामिल हैं। अब इस मामले में दो और हसिनाओं को समन जारी किया गया है।

Reported By : Atul Bhatia Written By : Priya Shukla Published : Sep 14, 2025 04:50 pm IST, Updated : Sep 14, 2025 05:06 pm IST
urvashi rautela- India TV Hindi
Image Source : @MIMICHAKRABORTY/@URVASHIRAUTELA/INSTA मिमी चक्रबोर्ती, उर्वशी रौतेला।

सट्टा ऐप को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर प्रमोट करने के मामले में अब तक कई फिल्मी सितारे मुश्किलों में घिर चुके हैं। प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, राणा दग्गुबाती और विजय देवरोंडा सहित करीब 25 फिल्मी सितारों को बेटिंग ऐप्स प्रमोट करने के मामले में ईडी द्वारा समन जारी किया जा चुका है और मामले में पूछताछ भी की जा चुकी है। अब इस लिस्ट में दो और हसिनाओं का नाम जुड़ गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और बंगाली सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रबोर्ती को भी ईडी ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने के मामले में समन जारी किया है।

मिमी चक्रवर्ती, उर्वशी रौतेला को ईडी ने जारी किया समन

उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रबोर्ती को 1xBet मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया है, जिसके तहत मिमी चक्रबोर्ती को 15 सितंबर को ईडी के दिल्ली स्थित हेड क्वार्टर में हाजिर होना है। वहीं उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होना होगा। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में कई एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स से पूछताछ कर चुकी है।

बेटिंग ऐप मामले में घिरे ये एक्टर

बता दें, अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने के मामले में अब तक कई फिल्मी सितारे कानूनी मुश्किल में घिर चुके हैं, जिनमें अभिनेता राणा दाग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल के नाम शामिल है। मामले में पूछताछ के चलते इनमें से कई सितारे ईडी के समक्ष पेश भी हो चुके हैं। इन स्टार्स पर ऑनलाइन बेटिंग को कथित तौर पर बढ़ावा देने के आरोप में समन जारी किया गया था।

अवैध बेटिंग ऐप मामला

बता दें कि सट्टेबाजी के ऐप्स जुआ या सट्टा खेलने की लत को बढ़ावा देते हैं और अक्सर वित्तीय संकट का कारण बनता है। खासतौर पर जब सेलिब्रिटी इस तरह के ऐप्स को प्रमोट करते हैं तो इसका बच्चों, युवाओं पर सीधे तौर पर असर होता है, जो उन्हें इन ऐप्स में ऑनलाइन बेटिंग का खेल खेलने पर मजबूर कर देते हैं। पुलिस के मुताबिक, सट्टेबाजी के ये प्लैटफॉर्म्स खास तौर पर युवाओं और व्यस्कों को अपना निशाना बनाते हैं। आसानी से जुआ खेलने की सुविधा देकर ये प्लैटफॉर्म्स बेरोजगार युवाओं को यह कहकर झूठी उम्मीद देते हैं कि वह सट्टेबाजी ऐप के जरिए काफी पैसा कमा सकते हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement