Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Gauri Khan Birthday: जब बिना पते और फोन नंबर के गौरी को तलाशने मुंबई पहुंच गए थे शाहरुख खान, समंदर किनारे देख गौरी हुई थीं हैरान

Gauri Khan Birthday: जब बिना पते और फोन नंबर के गौरी को तलाशने मुंबई पहुंच गए थे शाहरुख खान, समंदर किनारे देख गौरी हुई थीं हैरान

गौरी खान (Gauri Khan) अपनी काबिलियत से फॉरच्यून इंडिया मैग्जीन (Fortune India Magzine) की पॉवरफुल महिलाओं की टॉप 50 लिस्ट में जगह बना चुकी हैं.

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Oct 08, 2022 07:21 am IST, Updated : Oct 08, 2022 07:26 am IST
gauri khan birthday- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/GAURIKHAN जब बिना पते और फोन नंबर के गौरी को तलाशने मुंबई पहुंच गए थे शाहरुख

Highlights

  • शाहरुख और गौरी की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी
  • शाहरुख खान, गौरी को ढूंढते हुए मुंबई पहुंच गए थे
  • गौरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है

Gauri Khan Birthday Special: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) आज अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। शाहरुख से इतर गौरी खान अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। 8 अक्टूबर 1970 को दिल्ली में पैदा हुईं गौरी खान के लिए शाहरुख की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। आज के समय में गौरी खान और शाहरुख की लव स्टोरी हर कोई जानता है लेकिन आज शाहरुख खान और गौरी से जुड़ा जो वाक्या हम आपको सुनाने वाले हैं वो कम ही लोग जानते होंगे। ये उस दौर की बात है जब गौरी खान शाहरुख को छोड़कर मुंबई चली आई थीं और जब मोबाइल नहीं हुआ करते थे।

यह भी पढ़ें: Renuka Shahane Birthday: नायक नहीं खलनायक पर आया था रेणुका शहाणे का दिल, फिल्मी है एक्ट्रेस की लव स्टोरी

फेमस टीवी होस्ट डेविड लेटरमैन के शो My Next Guest Needs No Introduction में शाहरुख खान ने अपने और गौरी के बारे में कई ऐसी बातें बताई थीं जो कि कम ही लोग पहले से जानते थे। शाहरुख ने अपने घर की डिनर टेबल पर डेविड लेटरमैन को अपने और गौरी के रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए बताया कि एक समय ऐसा आया था जब गौरी दिल्ली से मुंबई चली गई थीं और उस वक्त शाहरुख को बस इतना पता था कि गौरी को समंदर पसंद है। ऐसे में शाहरुख मुंबई जैसे महानगर में गौरी को कैसे ढूंढते तो वह अपने दोस्तों के संग दिल्ली से मुंबई गए। लेकिन जब शाहरुख मुंबई पहुंचे तो उन्हें टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि मुंबई में एक से ज्यादा बीच (Beach) हैं. इसके बाद शाहरुख ने टैक्सी वाले से कहा कि उनके पास कुल मिलाकर 400 रुपये हैं। ऐसे में आप हमें उन-उन बीच तक ले जाएं जहां तक के मीटर में 400 रुपये बन जाएं।

Bollywood Celebrities: सुपरस्टार बनने से पहले इन स्टार्स ने लीं बड़ी-बड़ी डिग्रियां, किसी ने की इंजीनियरिंग तो किसी ने एमबीए, जानें कौन हैं ये सितारे

शाहरुख खान को देख गौरी हुई थीं हैरान

कई जगह भटकने के बाद शाहरुख खान और उनके दोस्त परेशान हो गए और उन्होंने वापस जाने का प्लान बना लिया। लेकिन तभी शाहरुख के कानों में एक लड़की की आवाज सुनाई दी जिसे सुनकर उन्हें लगा कि यह गौरी हो सकती है। जब शाहरुख ने आवाज को फॉलो किया तो वहां गौरी से उनकी मुलाकात हो गई। शाहरुख को मुंबई में देख गौरी ने कहा, 'तुम यहां क्या कर रहे हो?'

Bigg Boss 16: Abdu Rozik सोने के जूते लेकर आए हैं बिग बॉस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

आखिरकार शाहरुख को गौरी मिल ही गई और आज दोनों को साथ में 30 साल हो चुके हैं। बॉलीवुड के परफेक्ट कपल में शाहरुख और गौरी का नाम आता है। शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे हैं, उनकी बेटी का नाम सुहाना खान, बड़े बेटे का नाम आर्यन खान और छोटे बेटे का नाम अबराम है। अबराम खान का जन्म सेरोगेसी से हुआ है। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement