Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कीमोथेरेपी के बाद हिना खान ने कटाए लंबे-घने बाल, हंसते-हंसते नम हुईं आंखें, फूट-फूटकर रोईं मां

कीमोथेरेपी के बाद हिना खान ने कटाए लंबे-घने बाल, हंसते-हंसते नम हुईं आंखें, फूट-फूटकर रोईं मां

टीवी से बॉलीवुड और फिर विदेशी मंच कांस में छाने वाली एक्ट्रेस हिना खान हाल में ही कैंसर का शिकार हुईं। ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने पहली कीमोथेरेपी के बाद अपने बाल कटवा दिए हैं। उन्होंने इमोशनल करने वाला एक वीडियो भी इस्टाग्राम पर साझा किया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 04, 2024 12:02 IST, Updated : Jul 04, 2024 12:04 IST
Hina Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM हिना खान।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का रोल निभाकर घर-घर में अपनी छाप छोड़ने वाली हिना खान ने हाल में हाल में ही अपनी जिंदगी में अनचाहे बदलाल का जिक्र किया, जिसे सुनने के बाद उनके फैंस का बुरा हाल हो गया। हिना खान ने साफ किया कि वो इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ने कई अटकलों के बीच इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि वो ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रही हैं। इस मुश्किल दौर में भी हिना खान खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं। बड़ी हिम्मत के साथ वो इस मुसीबत को झेल रही हैं। हाल में ही उन्होंने एक वीडियो साझा किया है। सामने आए इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने लंबे, घने और काले बाल कटवाती दिख रही हैं। पहली कीमोथेरेपी के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है। सामने आया वीडियो काफी इमोशनल है। एक्ट्रेस की आंखे नम नजर आ रही हैं। वहीं उनकी मां भी फूटफूटकर रो रही हैं। 

हिना की मां हुईं उदास

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिना खान बैठी हैं और अपने बाल काटने की शुरुआत खुद करती हैं। उन्हें ऐसा करते देख उनकी मां उदास हो जाती हैं और रोने लगती हैं, जिस पर हिना खान कहली हैं कि सिर्फ बाल ही वापस आ जाएंगे। एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड उन्हें हिम्मत देते हैं और उनकी मां को संभालते हैं। वो अपनी मां को समझाती हैं और कहती हैं कि परेशान न हों वरना तबीयत बिगड़ जाएगी। एक्ट्रेस बड़ी हिम्मत से मुस्कुराते हुए बाल कटाती हैं। आखिर में उनकी आंखें नम हो जाती हैं और फिर उनकी मां उन्हें गले लगा लेती हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हिना खान ने काफी लंबा कैप्शन भी लिखा है, जिसमें अपनी फीलिंग्स बयां की हैं। 

यहां देखें वीडियो

हिना ने सुनाई पूरी दास्तां

हिना ने लिखा, 'आप बैकग्राउंड में कश्मीरी में मेरी मां की विलाप भरी आवाज सुन सकते हैं (मुझे आशीर्वाद देते हुए) क्योंकि वह खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार कर रही थी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हम सभी के पास दिल तोड़ने वाली भावनाओं को संभालने के लिए समान साधन नहीं होते। सभी खूबसूरत लोगों के लिए खासकर महिलाओं के लिए जो इसी लड़ाई से जूझ रही हैं, मैं जानती हूं कि यह कठिन है, मैं जानती हूं कि हममें से ज़्यादातर के लिए, हमारे बाल ही वो मुकुट हैं जिन्हें हम कभी नहीं उतारते, लेकिन क्या होगा अगर आप इतनी कठिन लड़ाई का सामना कर रहे हों कि आपको अपने बाल खोने पड़ें... अपना गौरव, अपना मुकुट? अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ कठिन निर्णय लेने होंगे। और मुझे जीतना चुना। मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर संभव मौका देने का फैसला किया है। मैंने अपने खूबसूरत बालों को गिरने से पहले ही छोड़ देने का फैसला किया है। मैं हफ्तों तक इस मानसिक टूटन को सहना नहीं चाहती थी। इसलिए मैंने अपना मुकुट छोड़ने का फैसला किया क्योंकि मुझे अहसास हुआ है कि मेरा असली मुकुट मेरा साहस, मेरी ताकत और खुद के लिए मेरा प्यार है। और हां.. मैंने इस चरण के लिए एक अच्छा विग बनाने के लिए अपने बालों का उपयोग करने का फैसला किया है।'

हिना ने लोगों से कहा- दुआ करें...

एक्ट्रेस ने इसी कड़ी में आगे लिखा, 'बाल वापस उग आएंगे, भौहें वापस आ जाएंगी, निशान मिट जाएंगे, लेकिन आत्मा पूरी तरह से बनी रहनी चाहिए। मैं अपनी कहानी, अपनी यात्रा को रिकॉर्ड कर रही हूं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि खुद को अपनाने के मेरे प्रयास हर किसी तक पहुंचें। अगर मेरी कहानी इस दिल को छू लेने वाले लेकिन कष्टदायक अनुभव के एक दिन को भी किसी के लिए बेहतर बना सकती है, तो यह इसके लायक है।  साथ ही यह दिन मेरी उम्मीदों के मुताबिक नहीं गुजर सकता था, उन लोगों की मौजूदगी के बिना जिन्होंने हर मुश्किल समय में मेरा साथ देने का संकल्प लिया है.. मेरे लोग रॉकी जैसवाल (बॉयफ्रेंड), मां, हिना लाड, सचिन (मेकअप आर्टिस्ट) और मनान मीर (भाई)। भगवान हमारे दर्द को कम करें और हमें विजयी होने की शक्ति दें। कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement