Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Jolly LLB 3 की कास्ट हुई मालामाल, अक्षय कुमार से लेकर अरशद वारसी ने छापे खूब नोट, जानें किसे मिली ज्यादा मोटी फीस

Jolly LLB 3 की कास्ट हुई मालामाल, अक्षय कुमार से लेकर अरशद वारसी ने छापे खूब नोट, जानें किसे मिली ज्यादा मोटी फीस

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी जॉली के रोल में लौट रही है। दोनों ही एक्टर ‘जॉली एलएलबी 3’ में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज से पहले जानें कास्ट ने कितनी मोटी फीस ली है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Sep 18, 2025 04:06 pm IST, Updated : Sep 18, 2025 04:43 pm IST
Jolly LLB 3 Cast Fees- India TV Hindi
Image Source : JOLLY LLB 3 TEASER अरशद वारसी और अक्षय कुमार।

'जॉली एलएलबी 3' की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और फैंस इस बहुप्रतीक्षित कोर्टरूम ड्रामा को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और पहली बार इस फ्रैंचाइजी के दोनों 'जॉली', अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। फिल्म की कहानी इस बार एक किसान और एक शक्तिशाली राजनेता के बीच जमीन विवाद पर आधारित होगी, जिसमें सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलेगा। साथ ही कोर्टरूम ड्रामा का वह पैना अंदाज भी देखने को मिलेगा, जिसके लिए यह सीरीज मशहूर है।

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फीस

एक ओर जहां कहानी और कलाकारों की टक्कर चर्चा में है, वहीं फिल्म के स्टार्स की फीस भी सुर्खियों में है। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार इस फिल्म में सबसे महंगे अभिनेता बनकर उभरे हैं। उन्होंने अपने रोल के लिए कथित तौर पर 70 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है। अक्षय की मौजूदगी से फिल्म को जबरदस्त स्टार पावर मिलती है और यही कारण है कि उन्हें सबसे ज्यादा फीस दी गई है। दूसरी ओर पहली 'जॉली एलएलबी' से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अरशद वारसी को इस बार 4 करोड़ रुपये की फीस मिली है।

एक्ट्रेसेज और साइड एक्टर्स की फीस

फिल्म में दोनों जॉली की टक्कर देखने लायक होगी और यह फैंस के लिए एक बड़ा आकर्षण है। लीड अभिनेत्री हुमा कुरैशी को 2 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जो अक्षय के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा अमृता राव को 1 करोड़ रुपये दिए गए हैं। सौरभ शुक्ला को (जो एक बार फिर जज की भूमिका में नजर आएंगे) उन्हें 70 लाख रुपये दिए जा रहे हैं और अन्नू कपूर को ₹50 लाख की फीस दी गई है।

फिल्म से जुड़ी जानकारी

फिल्म की लंबाई लगभग 2 घंटे 37 मिनट बताई जा रही है। साथ ही CBFC ने फिल्म को कुछ बदलावों के बाद U/A 16+ सर्टिफिकेट दे दिया है, जिससे यह एक व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंच सकेगी। 2013 में शुरू हुई इस फ्रैंचाइजी ने 2017 में अक्षय के साथ दूसरी पारी खेली थी और अब दोनों जॉली को एक साथ देखना दर्शकों के लिए एक सपने के सच होने जैसा होगा। अदालत में इन दोनों की भिड़ंत कैसे खत्म होगी। यह देखना वाकई रोमांचक होगा।

ये भी पढ़ें: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' प्रीमियर में अंबानी फैमिली का जलवा, जेठजी संग राधिका ने की एंट्री, स्टाइल में दिखीं श्लोका

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की राह चले अनुराग कश्यप, बाल ठाकरे के पोते संग दोहराएंगे इतिहास

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement