Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. संतोष बलराज का निधन, जॉन्डिस के चलते काल के मुंह में समा गए साउथ एक्टर, 34 की उम्र में ही छोड़ गए दुनिया

संतोष बलराज का निधन, जॉन्डिस के चलते काल के मुंह में समा गए साउथ एक्टर, 34 की उम्र में ही छोड़ गए दुनिया

कन्नड़ अभिनेता संतोष बलराज का 34 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। निर्माता अनेकल बलराज के बेटे और अभिनेता संतोष बलराज 'करिया 2' और 'गणपा' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते थे।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 05, 2025 02:00 pm IST, Updated : Aug 05, 2025 02:00 pm IST
Santhosh Balraj- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SANTHOSHBALRAJ संतोष बलराज का निधन।

पिछले कुछ दिनों में साउथ से एक के बाद एक कलाकारों के निधन की खबर आ रही है। पहले कलाभवन नवास इस दुनिया को छोड़ गए और फिर सुपरस्टार प्रेम नजीर के बेटे और अभिनेता शानवास के निधन ने सबको चौंका दिया। अब कन्नड़ अभिनेता संतोष बलराज के निधन से साउथ सिनेमा को एक और बड़ा झटका लगा है। जी हां, मशहूर निर्माता अनेकल बलराज के बेटे और कन्नड़ अभिनेता संतोष बलराज का 34 साल की उम्र में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

पीलिया बनी मौत की वजह

एशियानेट न्यूज के अनुसार, अभिनेता को पिछले दिनों ही जॉन्डिस के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, उनकी हालत बिगड़ती चली गई और आज 34 वर्ष की  उम्र में अभिनेता ये दुनिया छोड़ गए। उन्होंने अपने अभिनय करियर में ज्यादातर कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई। ऐसे में उनके निधन की खबर से उनके फैंस बेहद मायूस हैं और कन्नड़ सिनेमा इंडस्ट्री में भी मातम पसर गया है। 

2009 में किया था डेब्यू

बता दें संतोष बलराज ने अपने करियर की शुरुआत 2009 की फिल्म 'केम्पा' से की थी, जिसमें उन्होंने अविनाश, रुचिता प्रसाद, प्रदीप सिंह रावत और अन्य कलाकारों के साथ मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। संतोष ने 'करिया 2' में भी काम किया, जिसका निर्माण उनके पिता अनेकल बलराज ने संतोष एंटरप्राइजेज (एसई) के बैनर तले किया था। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.1 है और इसमें अजय घोष, मयूरी क्यातारी, साधु कोकिला और नागेश कार्तिक मुख्य भूमिकाओं में हैं।

इस फिल्म के लिए भी सुर्खियों में रहे संतोष बलराज

उनकी चर्चित फिल्मों में 2015 की फिल्म 'गणपा' और 2024 की फिल्म 'सत्यम' भी शामिल हैं। आईएमडीबी के अनुसार, वह सुमंत क्रांति की फिल्म 'बर्कली' का भी हिस्सा थे। इस फिल्म में चरण राज, सिमरन नाटेकर और राजा बलवाड़ी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। उनके पिता की बात करें तो, फिल्म निर्माता अनेकल बलराज का 15 मई, 2025 को बेंगलुरु में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। उन्हें 'करिया 2', 'करिया' और 'जैकपॉट' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था। संतोष अपनी मां के साथ रहते थे और उनकी शादी नहीं हुई थी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement