Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दीपिका-सुष्मिता नहीं... ये है बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस, मिस वर्ल्ड बनकर भी सी-ग्रेड फिल्मों में किया काम

दीपिका-सुष्मिता नहीं... ये है बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस, मिस वर्ल्ड बनकर भी सी-ग्रेड फिल्मों में किया काम

बॉलीवुड इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण, कृति सनोन और सुष्मिता सेन जैसी कई लंबी अभिनेत्रियां हैं, जिनकी हाइट के चलते कई मेल एक्टर तो इनके साथ काम करने से भी कतराते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की सबसे लंबी अभिनेत्री कौन है?

Written By: Priya Shukla
Published : Mar 31, 2025 07:38 pm IST, Updated : Mar 31, 2025 07:38 pm IST
Yukta Mookhey- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM युक्ता मुखी ने 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था।

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जो हाइट में कई एक्टर्स से भी लंबी हैं। बॉलीवुड में जब भी लंबी एक्ट्रेसेस की बात होती है तो दीपिका पादुकोण, सुष्मिता सेन, सोनम कपूर, कृति सेनन और रकुल प्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों का नाम सबसे पहले आता है। ये अभिनेत्रियां अपनी लंबी कद-काठी के लिए खासी मशहूर हैं। इसके चलते कई बार एक्टर्स को इनके साथ काम करते वक्त हाइट के लिए हील वाले जूते, स्टूल या कुर्सी का इस्तेमाल करना पड़ता है, ताकि वह इनकी हाइट मैच कर सकें। लेकिन, क्या आप बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं। इन्होंने मिस वर्ल्ड का ताज भी अपने नाम किया था।

ये है बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस

ये अभिनेत्री दीपिका, कैटरीना, सोनम और अन्य अभिनेत्रियों से भी लंबी है। हम बात कर रहे हैं युक्ता मुखी की, जिनकी लंबाई 5.11 इंच है। बात करें सुष्मिता सेन की लंबाई की तो वह 5 फुट 9 इंच बताई जाती हैं और दीपिका की हाइट भी इतनी ही है। वहीं कृति सेनन की हाइट की बात करें तो अभिनेत्री की लंबाई 5 फुट 10 इंच है। जबकि, युक्ता की लंबाई 5 फुट 11 इंच है। हालांकि, अपनी इसी हाइट के चलते उन्हें कई फिल्मों से भी हाथ धोना पड़ा।

कौन हैं युक्ता मुखी?

युक्ता मुखी ने 1999 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया और ऐसा करने वाली वह चौथी भारतीय बनीं। आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, युक्ता ने मिस वर्ल्ड बनने से पहले 'गुलाबो' नाम की एक सी ग्रेड फिल्म साइन की थी, लेकिन उन्होंने आधी फिल्म शूट करने के बाद बीच में ही उसे छोड़ दिया, क्योंकि वे तब बड़ा नाम बन चुकी थीं। इस खिताब को अपने नाम करने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया का रुख किया और 2002 में 'प्यासा' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। ए मुथी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आफताब शिवदासानी और जुल्फी सैयद जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इस फिल्म के बाद भी उन्होंने कुछ फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं।

Yukta Mookhey

Image Source : INSTAGRAM
प्रिंस तुली के साथ युक्ता मुखी।

2008 में शादी और 2013 में तलाक

2008 में युक्ता मुखी प्रिंस तुली से शादी के बंधन में बंध गईं, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका और 2013 में उनका तलाक हो गया। युक्ता ने अपने पति पर घरेलू हिंसा और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी थी। कभी ग्लैमर की दुनिया पर राज करने वाली युक्ता अब बड़े पर्दे से पूरी तरह ओझल हो चुकी हैं और अब सामाजिक कार्यों और आध्यात्म से जुड़ी हैं। एक्टर ने एक्टिंग छोड़ दी है और मीडिया का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित करने से बचती हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement