
साल 1991 में अजय देवगन की शानदार फिल्म ‘फूल और कांटे’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। लोगों ने अजय देवगन को इस फिल्म में खूब पसंद किया और वो इसी फिल्म से बॉलीवुड के नए सीरियस एंग्री यंग मैन बन गए। फिल्म में उनके भर-भर के एक्शन सीन्स थे और वो विलेन की जमकर पिटाई करते भी दिखे। अजय देवगन और मधु की जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था। इसी फिल्म में एक विलेन था, जिसका नाम रॉकी था। इस किरदार के साथ अजय देवगन का फाइट सीन खूब वायरल रहा। उन्होंने रॉकी को समंदर किनारे खूब पीटा था। इस किरादर को निभाने वाला एक्टर अब अभिनय से पूरी तरह दूर हो चुका है। शोबिज की दुनिया छोड़ इस एक्टर ने अपनी अलग दुनिया बसा ली है। लाइमलाइट से दूर गुमनामी की जिंदगी बिताने के बाद इस एक्टर ने धर्म की राह चुन ली और मौलाना बन गए।
रॉकी बना मौलाना
‘फूल और कांटे’ में लीड विलेन रॉकी के रोल में आरिफ खान नजर आए थे। इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। कूल विलेन के लुक में उन्होंने सभी का ध्यान खींचा था। ट्रेंडी डेनिम लुक में अजय देवगन से कम नहीं लगे थे। उनके स्टाइलिश अंदाज और ओपन जिप्सी ने उनसे सबसे ज्यादा लाइमलाइट दिलाई और इसके बाद उन्हें कई नए रोल ऑफर होने लगे। 'दिलजले', 'मोहरा', 'वीरगति', 'मोहब्बत और जंग', 'जमीर द अवेक्निंग ऑफ अ सोल', 'हसीना और नागिन', 'अहंकार', 'मुस्कुराहट' जैसी 15 फिल्मों में नजर आए। आखिरी बार उन्हें साल 2007 में आई फिल्म 'अ माइटी हार्ट' में देखा गया। ये विदेशी फिल्म थी, जिसमें उनका छोटा ही किरदार था।
एक्टिंग, गुमनामी और फिर मौलाना बनने का सफर
कई फिल्मों में काम करने के बाद एक्टर ने अचानक ही फिल्मों से दूरी बना ली। उन्होंने शोबिज की दुनिया को पूरी तरह से अलविदा कह दिया। चकाचौंध से दूर उन्होंने धर्म को चुना। कई सालों तक उनका कोई अता-पता नहीं रहा और वो एक गुमनाग जिंदगी गुजारते रहे, लेकिन अब उनकी वापसी हुई है और एक नए रूप में। उनके कई वीडियो काफी वायरल हुए और लोगों ने उन्हें पहचान लिया। अब वो मौलान आरिफ खान के नाम से दोबारा चर्चा में आ गए हैं। एक्टिंग छोड़ आरिफ अब इस्लामिक मौलान बन गए हैं।
यहां देखें वीडियो
ऐसा था रोल
फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अजय देवगन ने डेब्यू किया था और ये फिल्म आरिफ खान के करियर की भी पहली ही फिल्म थी। फिल्म में रॉकी के रोल में आरिफ अजय देवगन से बार-बार भिड़ते हैं। फिल्म में उनका किरदार एक मनचले और ड्रगी का था, जो कॉलेज में लड़कियों को छेड़ता था और ड्रेग्स का धंधा करता था। इस फिल्म के दम पर ही आरिफ फिल्मी दुनिया का जाना-माना नाम बने। करियर के चरम पर पहुंच कर उन्होंने बड़ा फैसला लिया और एक झटके में सब बदल दिया। इंडस्ट्री से मुंह फेरने के बाद आसिफ ने बॉलीवुड में वापसी का मन बनाया और न ऐसी कोई इच्छा जाहिर की।
पहली बार ऐसे सामने आया नया रूप
कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के दौरान वो पहली बार सोशल मीडिया पर वायरल हुए। लोग उन्हें मौलाना के रूप में देखकर हैरत में पड़ गए। लंबी दाढ़ी, कुर्ते और टोपी में आरिफ एक नजर में किसी को भी पहचान में नहीं आए। फिर खुलासा हुआ कि इस रूप के पीछे कोई और नहीं बल्कि एक्टर आरिफ खान ही हैं। फिलहाल अब जमातों में लोगों को इस्लाम का पाठ पढ़ाते हैं और इस्लाम का प्रचार-प्रसार करते हैं।